अगले 30 दिन बहुत खास, ये गलतियां कीं तो घर में आएगी गरीबी-दरिद्रता, कोई काम नहीं होगा पूरा
Advertisement
trendingNow12642651

अगले 30 दिन बहुत खास, ये गलतियां कीं तो घर में आएगी गरीबी-दरिद्रता, कोई काम नहीं होगा पूरा

Falgun Month 2025 start date: माघ पूर्णिमा के साथ माघ महीना समाप्‍त हो जाता है और अगले दिन से फाल्‍गुन महीना शुरू हो जाता है. फाल्‍गुन महीने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी है.

अगले 30 दिन बहुत खास, ये गलतियां कीं तो घर में आएगी गरीबी-दरिद्रता, कोई काम नहीं होगा पूरा

Falgun Month 2025 Start Date: फाल्गुन का महीना हर्ष-उल्‍लास, पूजा-भक्ति और प्रेम का महीना होता है. फाल्‍गुन महीने में महाशिवरात्रि और होली जैसे महापर्व मनाए जाते हैं. साथ ही फाल्‍गुन मास हिंदू कैलेंडर का आखिरी महीना होता है. इस साल 13 फरवरी से फाल्‍गुन महीना शुरू हो रहा है, जो कि 14 मार्च तक चलेगा. भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के पर्व महाशिवरात्रि वाला फाल्‍गुन महीना धार्मिक और मांगलिक कार्यों के लिए बहुत शुभ होता है. धर्म-शास्‍त्रों में फाल्‍गुन महीने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना चाहिए, वरना जीवन कई मुसीबतों से घिर जाता है.

यह भी पढ़ें: सबसे ज्‍यादा अशुभ माना गया है घर में इस रंग का पेंट, मुसीबतें कभी नहीं छोड़तीं पीछा

भगवान कृष्‍ण को समर्पित है फाल्‍गुन

फाल्‍गुन महीना भगवान शिव और भगवान कृष्‍ण को समर्पित है. ब्रज मंडल में फागुन के पूरे महीने होली मनाई जाती है. यहां हर्ष-उल्‍लास और भक्ति का ऐसा माहौल रहता है मानो धरती पर स्‍वर्ग उतर आया हो.

 

फाल्गुन माह में ना करें ये काम

- फाल्गुन महीने में गलती से भी मांस, मदिरा और शराब का सेवन ना करें.

- ना ही कोई नकारात्‍मक विचार मन में आने दें. ना ही किसी का अहित करें.

- फाल्‍गुन महीने में बुजुर्गों और महिलाओं का अपमान न करें. ऐसा करने से देवी-देवता नाराज होते हैं. जीवन में मुसीबतें और कष्‍ट आते हैं.

- फाल्‍गुन महीने में घर और मंदिर को गंदा न रहने दें. रोजाना अच्‍छी तरह घर और मंदिर की सफाई करें.

- जिन घरों में लड्डू गोपाल की सेवा होती है, वे इन बातों का विशेष ध्‍यान रखें.

यह भी पढ़ें: 30 दिन का घोर 'संकट काल', अच्‍छे-भले जीवन में छा सकता है अंधेरा, 'सूर्य' करियर में देंगे भारी कष्‍ट

फाल्गुन मास में क्या करें

- फाल्‍गुन महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना जरूर करें. कम से कम शिवलिंग पर जल जरूर चढ़ाएं. ऐसा करने से शिवजी प्रसन्‍न होते हैं.

- फाल्‍गुन महीने में भगवान कृष्‍ण को नए वस्‍त्र अर्पित करें, उनका विशेष श्रृंगार करें. होली के दिन उन्‍हें अबीर-गुलाल अर्पित करें.

यह भी पढ़ें: आज से 'शनि-सूर्य की महायुति', सपने में भी नहीं सोची होगी इतनी बड़ी सक्‍सेस, 3 राशियों की बदलेगी किस्‍मत

- फाल्‍गुन महीने में रोजाना शिव चालीसा का पाठ करें. इस महीने में भगवान शिव के स्रोत का पाठ करना भी बेहद शुभफलदायी होता है.

- फाल्गुन मास में अन्न का दान करें. जरूरतमंदों की मदद करें. ऐसा करने से विशेष फल मिलता है. घर में सुख-समृद्धि आती है.

 

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news