कब है महाशिवरात्रि, होली और आमलकी एकादशी? देखें फाल्‍गुन महीने के सारे व्रत-त्‍योहार की लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow12640311

कब है महाशिवरात्रि, होली और आमलकी एकादशी? देखें फाल्‍गुन महीने के सारे व्रत-त्‍योहार की लिस्‍ट

Falgun Maah 2025: फाल्‍गुन महीने में महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े पर्व मनाए जाते हैं. जल्‍द ही फाल्‍गुन महीना शुरू होने वाला है, जानें इस महीने के सभी अहम व्रत-त्‍योहारों की लिस्‍ट.

कब है महाशिवरात्रि, होली और आमलकी एकादशी? देखें फाल्‍गुन महीने के सारे व्रत-त्‍योहार की लिस्‍ट

Falgun Maas 2025: हिंदी कैलेंडर के अनुसार फाल्‍गुन महीना हिंदी संवत का आखिरी महीना होता है. इस साल फाल्‍गुन महीना 13 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 14 मार्च को होलिका दहन के साथ ही समाप्‍त होगा. इसे आम बोलचाल में फागुन का महीना कहा जाता है. फाल्‍गुन का महीना रंगों का होता है. इस समय में तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल खिलते हैं. इस महीने में प्रकृति की निराली ही छटा देखने को मिलती है. साथ ही रंगों का महापर्व होली भी फाल्‍गुन महीने में ही मनाया जाता है. इसके अलावा भी कई बड़े व्रत-त्‍योहार फाल्‍गुन महीने में पड़ते हैं. देखें फागुन के व्रत-त्‍योहारों की पूरी लिस्‍ट.

यह भी पढ़ें: हाथ लगाते ही मिट्टी होगी सोना, शनि-बुध के द्विद्वादश राजयोग ने शुरू किया 3 राशियों का गोल्‍डन टाइम

16 फरवरी 2025 - संकष्टी चतुर्थी
 

हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. सारी चतुर्थी तिथियां भगवान गणेश को समर्पित हैं और इस दिन श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है, व्रत रखा जाता है.

यह भी पढ़ें: 2 दिन में बदलेगी जिंदगी, सूर्य-बुध दिलाएंगे जॉब ऑफर और सच्‍चा प्‍यार, पढ़ें 12 राशियों का साप्‍ताहिक राशिफल

24 फरवरी 2025 - विजया एकादशी

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी का व्रत किया जाता है. एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है.

25 फरवरी 2025 - भौम प्रदोष व्रत

हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. फाल्‍गुन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 25 फरवरी को पड़ रही है और इस दिन मंगलवार पड़ने से इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाएगा. भौम प्रदोष व्रत करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है. साथ ही सारे सुख मिलते हैं.

 

26 फरवरी 2025 - महाशिवरात्रि

साल के महापर्वों में से एक महाशिवरात्रि फाल्‍गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि व्रत रखने और इस दिन शिव-पार्वती की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

27 फरवरी 2025 - फाल्गुनी अमावस्या

फाल्गुन महीने की अमावस्या 27 फरवरी को है. इस बार फाल्‍गुन अमावस्‍या के दिन शिव योग और धनिष्ठा नक्षत्र का संयोग बन रहा है. इस दिन पितरों के निमित्‍त दान-पुण्‍य करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: रात को चुपके से कर लें लौंग का ये टोटका, हमेशा के लिए खत्‍म हो जाएगी तंगी

3 मार्च 2025 - वैनायकी चतुर्थी व्रत

फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को वैनायकी चतुर्थी व्रत रखा जाएगा. इस दिन भी भगवान गणेश की पूजा अर्चना करें और व्रत रखें.

7 मार्च 2025 से होलाष्टक शुरू

होली के ठीक 8 दिन पहले से होलाष्टक आरंभ होते हैं और होलिका दहन तक रहते है. इन 8 दिनों में कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. ना ही यज्ञ-अनुष्‍ठान करते हैं. इस साल होलाष्टक 7 मार्च से 13 मार्च तक चलेंगे.

7 मार्च 2025 - दुर्गा अष्टमी

फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को देवी दुर्गा को समर्पित श्री दुर्गा अष्टमी का व्रत किया जायेगा.

10 मार्च 2025 - आमलकी एकादशी
 

10 मार्च को आमलकी एकादशी का व्रत किया जाएगा. फाल्गुन एकादशी को रंगभरी एकादशी भी कहते हैं. इस दिन ब्रजमंडल में खूब होली खेली जाती है. वहीं आमलकी एकादशी का व्रत करने से मोक्ष की प्राप्‍ति होती है.

13 मार्च 2025 - होलिका दहन

13 मार्च यानि फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और पूर्णिमा की रात को होलिका दहन किया जाएगा.

14 मार्च 2025 - होली 2025

14 मार्च को होली का त्‍योहान मनाया जाएगा. लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर, गले लगाकर, मिठाई खिलाकर यह पर्व मनाया जाता है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

TAGS

Trending news