Bhaum Pradosh Vrat 2025: कर्ज तले दबकर कहीं जीना दूभर न हो जाए, चुपके से कर लें प्रदोष व्रत के ये अचूक उपाय
Advertisement
trendingNow12650909

Bhaum Pradosh Vrat 2025: कर्ज तले दबकर कहीं जीना दूभर न हो जाए, चुपके से कर लें प्रदोष व्रत के ये अचूक उपाय

Bhaum Pradosh Vrat 2025 Mein Kab Hai: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व बताया गया है. प्रदोष व्रत शिव जी को समर्पित व्रत है जो हर माह के कृष्ण पक्ष व शुक्ल पक्ष में त्रयोदशी तिथि को पड़ता है. 

Bhaum Pradosh Vrat 2025

Bhaum Pradosh Vrat 2025 Upay: हिंदू धर्म में प्रदोष के व्रत का बहुत महत्व है. प्रदोष व्रत शिव जी को समर्पित है जो हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली त्रयोदशी तिथि को रखी जाती है. प्रदोष व्रत पर शिव जी की प्रदोष काल में पूजा की जाती है और पूरे दिन व्रत का संकल्प किया जाता है. इस दिन जब भक्त भगवान शिव की पूजा आरधना और व्रत का संकल्प करते हैं तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. आइए जानें कि कब प्रदोष व्रत पड़ रहा है और इस दिन कर्ज से जुड़े क्या उपाय किए जा सकते हैं ताकि कर्ज के बोझ से छुटकारा मिल जाए.

फाल्गुन माह का पहला प्रदोष व्रत कब?
वैदिक पंचांग की मानें तो 25 फरवरी को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली त्रयोदशी तिथि दोपहर 12:47 मिनट पर शुरू हो रही है और 26 फरवरी की सुबह 11:08 मिनट पर इसका समापन हो रहा है. फाल्गुन माह का पहला प्रदोष 25 फरवरी को व्रत उदया तिथि में रखा जाएगा. शिवजी की पूजा करने का समय 25 फरवरी को प्रदोष काल शाम के समय शुरू होगा. इस दिन भगवान शिव व शक्ति की आराधना पूजा शाम के 6:18 मिनट से रात के 08 बजकर 49 मिनट तक की जाएगी. वहीं मंगवार को प्रदोष व्रत पड़ने से इसे भौम कहा जाएगा क्योंकि मंगल को भौम भी कहा जाता है. 

भौम प्रदोष पर कर्ज से मुक्ति पाने के अचूक उपाय
भौम प्रदोष के पर कर्ज से मुक्ति के सरल उपाय कर सकते हैं. एक आसन पर बैठ जाएं ओर ऋणमोचक मंगल स्रोत का पाठ करें. 
11 बार ऋणमोचक मंगल स्रोत का पाठ करने से व्यक्ति को जल्दी से जल्दी कर्ज से मुक्ति मिल पाती है.
भविष्य में आर्थिक परेशानी व कर्ज लेने बचने के उपाय भौम प्रदोष व्रत के दिन कर सकते हैं. 
भौम प्रदोष के दिन शाम को हनुमान मंदिर में या घर में हनुमान जी के आगे घी का दिया जलाएं. 
दीया जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. भोग में भगवान को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं, कर्ज लेने की संभावना कम होगी.
कर्ज से मुक्ति के लिए केसर मिलाकर जल से शिवलिंग पर अभिषेक करें. यह उपाय बहुत लाभ देगा. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Pradosh Vrat 2025: फाल्गुन माह के पहले प्रदोष व्रत पर बन रहे हैं विशेष योग, नोट करें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Trending news