Kalawa Remedies: इन पेड़-पौधों पर कलावा बांधने से जाग जाता है किस्मत का तारा, अकाल मृत्यु भी जाएगी टल
Advertisement
trendingNow11736104

Kalawa Remedies: इन पेड़-पौधों पर कलावा बांधने से जाग जाता है किस्मत का तारा, अकाल मृत्यु भी जाएगी टल

Astrology: हिंदू धर्म में कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिन्हें पूजनीय माना गया है. इन पेड़ों में देवी-देवताओं का वास होता है. कहते हैं कि अगर इन पेड़-पौधों पर कलावा बांध दिया जाए, तो व्यक्ति की किस्मत चमकने में देर नहीं लगती.  

 

astrology tipa

Kalawa Ke Fayade: हिंदू धर्म में पेड़-पौधों को पूजनीय माना जाता है. कहते हैं इनमें देवी-देवताओं का वास होता है. हर पूजा-पाठ में कुछ खास पेड़-पौधों का किसी भी तरह से उपयोग जरूर किया जाता है. जैसे केले के पत्ते, आम के पत्ते, तुलसी के पत्ते. इसके अलावा किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में कलावा भी बांधा जाता है. हिंदू धर्म में हाथ में कलावा या मौली बांधने का भी विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ खास पेड़-पौधे हैं जिसमें कलावा बांधने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और ग्रह दोषों से भी छुटकारा मिलता हैं.

तुलसी

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पूजनीय माना जाता है. कहते हैं तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पौधे में कलावा बांधने से व्यक्ति को धन की कोई कमी नहीं होती. इसके साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.

केला

शास्त्रों के अनुसार केले के पेड़ में विष्णु भगवान का वास माना जाता है. कहते हैं कि गुरुवार के दिन केले के पेड़ में पूजा करने के साथ-साथ कलावा बांधने से विष्णु भगवान और बृहस्पति देव का आशीर्वाद मिलता है और दांपत्य जीवन में खुशमय होता है.

मनी प्लांट

मनी प्लांट को पौधे को धन का पौधा माना जाता है. ज्यादातर लोग घर में मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में मनी प्लांट का संबंध सुक्र ग्रह से माना जाता है. कहते हैं कि शुक्रवार के मनी प्लांट में कलावा बांधने से शुक्र ग्रह मजबूत होती है.

बरगद

वट सावित्री व्रत के दिन बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है. सुहागने पूजा में बरगदे के पेड़ पर कलावा बांधकर सुहाग की रक्षा की कामना करती है कहते हैं बरगद के पेड़ में कलावा बांधने से अकाल मृत्यु जैसे योग को भी टाला जा सकता है.

शमी

शनिदेव को शमी का पौधा बहुत प्रिय होता है. कहते हैं शनिवार के दिन शमी के पेड़ पर कलावा बांधने से शनि देव खुश हो जाते हैं और शनि के प्रभाव से लोगों को मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही राहु का दुष्प्रभाव भी कम होता है.

Tuesday Donation: मंगलवार के दिन कर दें इन 5 चीजों का दान, घर में बरसेगा बेइंतहा पैसा; होंगे ये चमत्कारी लाभ

 

Mangal Kavach Stuti: मंगलवार के दिन ये कार्य जल्द बनाएगा विवाह के योग, हाथों में रचेगी मेहंदी

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news