JNU में साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल, एबीवीपी-लेफ्ट गुट में टकराव
Advertisement
trendingNow12555542

JNU में साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल, एबीवीपी-लेफ्ट गुट में टकराव

The sabarmati report screening JNU: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एक बार फिर विवादों में है. विश्वविद्यालय परिसर में 'साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भारी बवाल हुआ.

JNU में साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल, एबीवीपी-लेफ्ट गुट में टकराव

The sabarmati report screening JNU: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एक बार फिर विवादों में है. विश्वविद्यालय परिसर में 'साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भारी बवाल हुआ. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) और लेफ्ट छात्र संगठनों के बीच टकराव हुआ. दोनों गुटों में पथराव के बाद स्थिति और गंभीर हो गई.

एबीवीपी ने की थी फिल्म की स्क्रीनिंग

घटना की शुरुआत तब हुई जब एबीवीपी ने 'साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की स्क्रीनिंग आयोजित की. फिल्म का विषय और इसकी सामग्री पहले से ही विवादित मानी जा रही थी. स्क्रीनिंग के दौरान दोनों गुटों के बीच माहौल गरमाने लगा.

एबीवीपी-लेफ्ट गुट में धक्कामुक्की

स्क्रीनिंग के दौरान एबीवीपी और लेफ्ट गुट के छात्रों के बीच बहस शुरू हुई, जो जल्द ही धक्कामुक्की में बदल गई. आरोप है कि लेफ्ट गुट ने स्क्रीनिंग को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया.

पत्थरबाजी और हिंसा

मौके पर स्थिति तब और खराब हो गई जब पत्थरबाजी शुरू हो गई. एबीवीपी ने आरोप लगाया कि लेफ्ट गुट के छात्रों ने हिंसा भड़काई और स्क्रीनिंग को बाधित करने के लिए पत्थर फेंके. दूसरी ओर, लेफ्ट गुट ने इन आरोपों को खारिज करते हुए एबीवीपी पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया.

एबीवीपी ने लगाया लेफ्ट गुट पर आरोप

एबीवीपी ने साफ तौर पर कहा कि लेफ्ट गुट इस स्क्रीनिंग के खिलाफ था और उन्होंने जानबूझकर इस कार्यक्रम को बाधित किया. उनका कहना है कि यह घटना अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है. घटना के बाद जेएनयू प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है. पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए परिसर में तैनात किया गया. प्रशासन ने दोनों गुटों को अनुशासन बनाए रखने की चेतावनी दी है.

परिसर में बढ़ा तनाव

इस घटना के बाद से जेएनयू में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. छात्र संगठनों के बीच जारी यह टकराव विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल पर भी असर डाल सकता है. जेएनयू में होने वाली यह घटना कोई नई बात नहीं है. छात्र संगठनों के बीच ऐसे टकराव पहले भी सामने आ चुके हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news