Numerology Predictions: हमारे जीवन में जन्मतिथि यानी मूलांक का बहुत महत्व माना गया है. आज हम एक ऐसे मूलांक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो बचपन में तो गरीबी झेलते हैं लेकिन उसके बाद जिंदगीभर नोटों से खेलते हैं.
Trending Photos
Numerology Predictions Mulank 3: अंक शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र की ही एक शाखा है. जिसमें किसी व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर उसका भविष्य जाना जाता है. अंक शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 3,12, 21 या 30 तारीख को होता है, उनका मूलांक 3 होता है. इस मूलांक के स्वामी देव गुरू बृहस्पति हैं. उन्हें संतान, ज्ञान, शिक्षा, बड़े भाई और धार्मिक कार्यों का कारक माना जाता है. मान्यता है कि उनकी इस प्रकृति का प्रभाव इस मूलांक के जातकों पर भी पड़ता है. आइए जानते हैं कि मूलांक 3 के जातकों का भाग्य कैसा रहता है.
मूलांक 3 वाले लोगों का भाग्य
अंक शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों का मूलांक 3 होता है, वे साहसी, संघर्षशील और परेशानियों से हार न मानने वाले होते हैं. वे किसी का अहसान लेना पसंद नहीं करते और न ही अपने कार्यों में दूसरों का हस्तक्षेप करना पसंद करते हैं. उन्हें किसी के आगे सिर झुकाना पसंद नहीं होता है. वे स्वाभिमानी होते हैं. एक बार जिस काम को ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही रहते हैं. ऐसे लोग दूरदर्शी प्रवृति के होते हैं और संभावित घटनाओं को पहले ही भांप लेते हैं.
कार्यक्षेत्र में हासिल करते हैं सफलता
मूलांक 3 के लोगों के कार्य क्षेत्र की बात की जाए तो वे सरकारी नौकरियों में पहुंचते हैं. पुलिस, प्रशासनिक अफसर, बैंक अधिकारी या धार्मिक विद्वान बनते हैं. इस मूलांक के लोग अपने कार्य में दक्ष होते हैं. वे अध्यापक, लेखक, सेल्समैन और प्रोफेसर भी हो सकते हैं. अपनी मेहनत और लगन की वजह से सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाते हैं और जीवन में कामयाबी हासिल करते हैं.
कैसे रहते हैं आर्थिक हालात?
उनकी आर्थिक स्थिति की बात की जाए तो शुरुआत में उन्हें कठिन हालातों का सामना करना पड़ता है. लेकिन बड़े होने के साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती चली जाती है. ऐसे लोगों के एक से ज्यादा आय के साधन होते हैं. जिससे उन्हें एक साथ विभिन्न साधों से कमाई होती रहती है. संपत्ति को लेकर उन्हें कई बार मुकदमेबाजी में भी उलझना पड़ता है.
भाई-बहनों से मिलती है मदद
मूलांक 3 के लोगों का अपने भाई-बहनों से संबंध काफी मजबूत रहता है. मुसीबत में उन्हें भाई-बहनों की ओर से मदद मिलती है. उनके मित्रों की संख्या खूब होती है. मां-बाप का उन्हें खास प्यार मिलता है. ऐसे लोग सख्त अनुशासन पसंद होते हैं. हालांकि दूसरों के प्रति वे विनम्र और मिलनसार होते हैं. उन्हें हमेशा किसी मित्र से विश्वासघात की आशंका बनी रहती है.
कैसा रहता है वैवाहिक जीवन?
मूलांक 3 के जातकों का प्रेम संबंध स्थाई नहीं रहता. हालांकि उनका वैवाहिक जीवन सुखमय बीतता है. उनकी धार्मिक कार्यों में खूब रूचि रहती है. तीर्थ स्थलों के दर्शनों के लिए जाना उनका शौक होता है. इस तरह के लोगों की सेहत की बात की जाए तो उन्हें कई बार पैर, कमर, त्वचा और पेट से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)