Vastu Tips: वो 5 पौधे जिन्हें घर में लगाते ही बढ़ने लगता है पति पत्नी में प्यार, खुशहाली देती है दस्तक
Advertisement
trendingNow12602543

Vastu Tips: वो 5 पौधे जिन्हें घर में लगाते ही बढ़ने लगता है पति पत्नी में प्यार, खुशहाली देती है दस्तक

Vastu Tips For Bedroom: वास्तु शास्त्र में पति-पत्नी के बेडरूम को लेकर भी कई उपाय बताए गए हैं. आइए पौधे से जुड़ी कुछ बातों को जानते हैं.

Vastu tips for plats

Vastu Tips For Married Life: वास्तु शास्त्र में पति-पत्नी के बेडरूम को लेकर कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनको अपनाते ही पति पत्नी के बीच प्रेम बढ़ने लगता है. इसके साथ ही घर और जीवन में भी खुशियां दस्तक देती हैं. आज हम उन पांच पौधों के बारे में जानेंगे जिनको बेडरूम में लगाते ही उसके सकारात्मक प्रभाव दिखने लगते हैं. पति पत्नी के रिश्ते में मधुरता और समन्वय बना रहे इसके लिए बेडरूम से वास्तु दोष को दूर करना बहुत जरूरी है. ऐसे में आइए उन पांच पौधों के बारे में जानें जो पति पत्नी के बीच शांति और प्रेम बनाए रखने में मदद कर सकते हैं.

रिश्ते में प्रेम
पति पत्नी के बेडरूम में सकारात्मक ऊर्जा और शांति बनी रहे इसे लिए कुछ खास पौधों के बारे में बताया गया है जो बेडरूम की सुंदरता को तो बढ़ाते ही है इसके साथ ही हवा को शुद्ध करते हैं और पति-पत्नी के रिश्ते में प्रेम को बढ़ाते हैं. ये पौधे हैं-

लैवेंडर प्लांट (Lavender Plant)
लैवेंडर प्लांट देखने में बहुत सुंदर होता है. इस पौधे की खुशबू पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार को बढ़ती है. बेड के किनारे या साइड टेबल पर अगर लैवेंडर के पौधे को रखें तो इसके बेहतर असर दिख सकते हैं साथ ही रूम की सुंदरता भी बढ़ सकती है. यह पौधा मानसिक तनाव को दूर करने का काम भी करता है.

लिली प्लांट (Lily Plant)
लिली का पौधा बहुत सुंदर होता है जो बेडरूम के लिए शुभ माना गया है. सुख-समृद्धि और शांति लाने में लिली का पौधा मदद करता है. नींद न आने की समस्या को भी दूर करने और बेहतर नींद का यह पौधा कारक हो सकता है. मन शांत करने में लिली प्लांट मदद करता है. पति पत्नी का मन शांत होने से झगड़े कम होने की उम्मीद बढ़ जाती है.

मनी प्लांट (Money Plant)
मनी प्लांट को बेडरूम में रखने से हर ओर सकारात्मकता फैलती है. हालांकि इस पौधे को बेड के पास या कमरे के किसी कोने में कतई न रखें. बल्कि इसे कमरे की बालकनी में रख सकते हैं. यह मिनी प्लांट साज-सज्जा तो बढ़ाता ही है साथ ही धन की बढ़ोत्तरी का कारक भी बन सकता है.

स्नेक प्लांट (Snake Plant)
वास्तु शास्त्र में स्नेक प्लांट को लेकर काफी उपाय बताए गए हैं. यह प्लांट घर में सकारात्मक ऊर्जा भरता है. अगर इस प्लांट को खिड़की के पास या दरवाजे के करीब लगाए तो इसका अच्छा प्रभाव बेडरूम और बेडरूम वालों पर पड़ सकता है. यह पौधा हवा को शुद्ध करने में भी मददगार साबित हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

और पढ़ें- kalava benefits: हाथ ही नहीं इन 5 पेड़ों को भी बांधा जाता है कलावा, नौकरी, पैसा, शादी सारे काम बनेंगे 

Trending news