Vastu Upay for business growth: व्यापार में लंबे समय से घाटा हो रहा है, आर्थिक लाभ के लिए तरस गए हैं तो आपरो कुछ व्यापार में वृद्धि से जुड़ी उपाय करना चाहिए.
Trending Photos
Vastu tips to attract money in business: व्यापार हो या नौकरी, हर कोई चाहता है कि वो तरक्की करें, उसका व्यापार दिन दूना रात चौगुना बढ़ता रहे. लेकिन कई ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत के बाद भी नौकरी या बिजनेस में तरक्की नहीं हो पाती. पर्स लगातार खाली ही रहता है और व्यापार में मुश्किलें आती ही रहती हैं तो इन दिक्कतों को दूर करने के लिए कुछ वास्तु के उपायों को आजमाना चाहिए. व्यापार में कैसे आर्थिक वृद्धि हो और किन वास्तु उपायों के जरिए लाभ ले सकते हैं आइए इस पारे में विस्तार से जानें.
व्यापार के लिए वास्तु उपाय-1
वास्तु शास्त्र की मानें तो किसी व्यक्ति को अपने व्यापार में तरक्की पाना हो या व्यपार अच्छा करना हो तो इसके लिए एक अर्द्ध चंद्रमा का चित्र अपनी दुकान की उत्तर पश्चिम दिशा में लगाने से लाभ हो सकता है (व्यापार में वृद्धि के आसान वास्तु उपाय).
व्यापार के लिए वास्तु उपाय-2
वास्तु शास्त्र की मानें तो अगर किसी व्यक्ति का शोरूम है तो उसके दक्षिण पूर्व दिशा में एक मार्बल के बने गाय और बछड़ा की एक स्टैचू रखवे से व्यापार में अपार उन्नति हो सकती है.
व्यापार के लिए वास्तु उपाय-3
वास्तु शास्त्र की मानें को महीने के किसी भी गुरुवार को सात छुहारे पीले कपड़े में बांधकर अपने गल्ले में रखने ले व्यापार में बड़े फायदे हो सकते हैं. ऐसा करने से व्यापार में बढ़ोतरी तो होती ही है साथ ही धन का आवक बढ़ता है.
व्यापार के लिए वास्तु उपाय-4
व्यापार में तेजी से वृद्धि के लिए एक वास्तु शास्त्र ये भी है कि लक्ष्मी जी के कोई भी एक मंत्र का जाप किया जाए. माता लक्ष्मी के मंत्र जाप हर दिन करने से लाभ होता है. बिजनेस वाली जगह पर या फिर घर पर भी मंत्र जाप किया जा सकता है. ऐसा करने से व्यापार काफी फलता-फूलता है. (Mantra For A Superb Business) मंत्र ये है- श्री शुक्ले महाशुक्ले कमल दल निवासे महालक्ष्म्यै नमो नम:।
व्यापार के लिए वास्तु उपाय-5
वास्तु विशेषज्ञों की मानें तो व्यापार में विस्तार पाने या तरक्की पाने के लिए अगर एक हल्का गुलाबी रंग का बल्ब दक्षिण पूर्व दिशा में जलाया जाए तो बहुत लाभ हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)