Sapne Mein Saanp Dikhne ka Arth: क्या आपको भी रात को सोते हुए सपने में सांप दिखाई देते हैं. आखिर इस तरह के सपने दिखने का अर्थ क्या होता है. आइए आज इस बड़े राज के बारे में आपको बताते हैं.
Trending Photos
Meaning of seeing a snake in a dream: रात में सोते हुए सपने दिखाई देना एक स्वभाविक प्रक्रिया है. उसमें कैसे सपने दिखाई देंगे और कैसे नहीं, इसमें हमारा कोई वश नहीं होता. कई बार कुछ ऐसे सपने दिख जाते हैं, जो हमें बुरी तरह डरा देते हैं तो कुछ को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है. सुबह उठकर हम अधिकतर सपनों को भूल चुके होते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जो जेहन में बने रह जाते हैं और हम उनका अर्थ सोचते रह जाते हैं.
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, इसी तरह का एक सपना सांप देखने से जुड़ा है. अगर किसी को सोते समय सपने में बार-बार सांप नजर आ रहे हैं तो उसका क्या अर्थ होता है. क्या इस तरह का सपना दिखना हमारे लिए शुभ होता है या हमारे लिए कुछ नुकसान करने वाले होते हैं. आखिर सांप वाले सपने हमें क्या संकेत कर रहे होते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
इस तरह के सपने दिखना अशुभ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपको सपने में काले रंग का सांप बार-बार नजर आता है तो यह अशुभ घटना का प्रतीक होता है. इसका अर्थ होता है कि समाज में आपके मान-सम्मान में कमी हो सकती है. सपने में खुद को डंसते हुए देखना भी बुरे वक्त का इशारा कर रहा होता है. इसका अर्थ होता है कि आप निकट भविष्य में किसी संकट में पड़ने वाले हैं. सपने में सांप के दांत दिखना या बहुत सारे सांप नजर आना भी भविष्य के खतरों का अहसास करा रहे होते हैं.
इस तरह के सपने दिखना हैं शुभ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपको सपने में सफेद रंग का सांप नजर आता है तो यह सुखद भविष्य का संकेत माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि आपको निकट भविष्य में अच्छी सूचना हासिल होने वाली है. किसी सपने में सांप को शिवलिंग से लिपटा दिखने का अर्थ होता है कि आप पर भोलेनाथ की कृपा बरसने वाली है और अटके हुए काम पूरे होने का समय आ गया है.
विरोधियों पर मिलेगी विजय
यदि आप सपने में खुद को किसी सांप को मारते हुए देखते हैं तो यह भले ही आपको डरा दे लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इसका अर्थ होता है कि आपको अपने विरोधियों पर विजय मिलने वाली है. वहीं यदि आपको सपने में रंग-बिरंगे सांप नजर आते हैं तो उसका तात्पर्य होता है कि निकट भविष्य में आपके जीवन में कोई अहम बदलाव होने वाला है, जिससे आपका जीवन संवर जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)