Shani Sade Sati 2025: शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या बहुत कष्ट देती है. यदि कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हो तो जातक हर क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करता है. जानिए साल 2025 में किन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या रहेगी.
Trending Photos
Shani Dhaiya 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर ग्रह का दर्जा दिया गया है क्योंकि शनि न्याय के देवता हैं और बुरे कर्म करने वालों को दंड देते हैं. साथ ही 9 ग्रहों में केवल शनि ही ऐसे ग्रह हैं जिनकी साढ़ेसाती और ढैय्या जैसी विशेष दशाएं भी होती हैं. जिस राशि पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चलती है, शनि की उस पर विशेष नजर रहती है. इस दौरान शनि का असर कुछ ज्यादा ही रहता है. साल 2025 में मार्च महीने के आखिर में शनि गोचर करके मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इससे कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हो जाएगी.
29 मार्च को शनि गोचर
शनि ग्रह ढाई साल में राशि बदलते हैं. साल 2025 में शनि गोचर कर रहे हैं. 29 मार्च को शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. दरअसल, जब शनि राशि परिवर्तन करते हैं तब 3 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और 2 राशियों पर शनि की ढैय्या लग जाती है. शनि जिस राशि में प्रवेश करते हैं, उस पर और उससे एक आगे की राशि और एक पीछे की राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाती है. साढ़ेसाती के 3 चरण होते हैं और हर एक चरण ढाई साल का होता है. साढ़ेसाती के दूसरे चरण में शनि सबसे ज्यादा कष्ट देते हैं.
वहीं शनि गोचर के बाद शनि जिस राशि से चौथे या आठवें भाव में होते हैं, तब उस राशि पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाती है.
साल 2025 से इन राशियों पर शुरू होगी साढ़ेसाती
साल 2025 में शनि के मीन राशि में प्रवेश करने से 3 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी.
कुंभ राशि- शनि के राशि परिवर्तन से कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा यानी अंतिम चरण शुरू हो जाएगा. इससे उन्हें कई समस्याओं से राहत मिलेगी. तनाव दूर होगा. आर्थिक तंगी दूर होगी.
मीन राशि- शनि के राशि परिवर्तन करके मीन राशि में आने पर मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा. यह बहुत कष्टकारी होता है. इस दौरान संयम से काम लें. निवेश सोच-समझकर करें. कोई भी बुरे काम ना करें. नशे से दूर रहें. वाहन सावधानी से चलाएं.
मेष राशि- शनि के राशि परिवर्तन करने से मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा. इससे मेष राशि वालों के जीवन में कई तरह के कष्ट आ सकते हैं. करियर, आर्थिक स्थिति, रिलेशनशिप आदि के मामले में सतर्क रहें.
इन राशियों पर रहेगी शनि की ढैय्या
सिंह राशि- 29 मार्च को शनि का राशि परिवर्तन सिंह राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या की शुरुआत करेगा. यह समय इन लोगों को करियर में हानि, आर्थिक नुकसान करवा सकता है.
धनु राशि- धनु राशि पर भी शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. इन ढाई सालों में गलत काम करने से बचें. आप मेहनत ज्यादा करेंगे और फल कम मिलेगा. लेकिन हार ना मानें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)