Saptah Ka Rashifal 02 to 09 February 2025 (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी) : फरवरी माह का पहला सप्ताह कुछ राशि के लोगों के लिए सामान्य तो कुछ के लिए बेहद खास रहने वाला है. 3 जनवरी की रात्रि में 11:14 मिनट पर पंचक समाप्त हो जाएंगे. इस सप्ताह ज्ञान के कारक गुरु वृष राशि में रहते हुए सीधी चाल चलना शुरू करेंगे.
Trending Photos
Horoscope Weekly in Hindi 02 to 09 February 2025: ग्रहों की स्थिति की बात करें तो चंद्रमा इस पूरे सप्ताह मीन से लेकर मिथुन राशि में संचरण करेंगे.सप्ताह के मध्य में चंद्रमा अपनी उच्च की राशि वृष में पहुंचेगे तब बनेगा गजकेसरी योग. गुरु और चंद्रमा की युति और फिर चंद्रमा की वक्री मंगल के साथ युति किन राशि के लोगों के जीवन में लाएगी सुख शांति और समृद्धि और किन राशि के लोगों के लिए लाएगी नई चुनौतियां. जानने के लिए पढ़े अपना साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि- मेष राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र में अनुकूलता रहेगी, सीनियर और बॉस का फुल सपोर्ट मिलेगा. जो लोग प्रोफेशन से टीचर हैं उन पर कार्य भार बढ़ता नजर आ रहा है. संपर्क के माध्यम से व्यापारी वर्ग के रुके हुए काम पूरे होंगे, इस सप्ताह आप चैन की सांस ले सकेंगे. जिन विद्यार्थियों की परीक्षा नजदीक है, वह इधर-उधर की बातों में फंसकर अपना कीमती समय बर्बाद कर सकते हैं. पारिवारिक किसी सदस्य से बहस होने की आशंका है, इसलिए विवाद बढ़ाने वाली बातों को तूल देने से बचें. पेट संबंधी समस्या होने की आशंका है, इसलिए खानपान को लेकर विशेष रूप से अलर्ट रहें.
वृषभ राशि- इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, नए क्लाइंट बनेंगे और लोग आपके काम की तारीफ भी करेंगे. व्यापारी वर्ग अपने आस-पास की गतिविधियों पर ध्यान देते हुए और ठोस रणनीति बनाने पर ध्यान दें क्योंकि आपको कड़ी टक्कर देने वाला कोई कंपटीटर तैयार हो सकता है. लव लाइफ में खटास बढ़ेगी, अहंकार के कारण प्यार की जगह दूरी बढ़ सकती है. युवाओं को सप्ताह के शुरुआती दिनों में अजनबियों से अधिक घनिष्ठता बढ़ाने से बचना चाहिए, क्योंकि यह नुकसानदेह साबित हो सकता है. पारिवारिक जीवन ठीक ठाक रहेगा, जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. महिलाओं को सेहत को लेकर सचेत रहना है, हार्मोनल डिसऑर्डर और मानसिक चिंता की शिकार हो सकती है.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के लोग बॉस और उच्चाधिकारी बातों को अनसुना कतई न करें, कार्यों को बेहतर बनाने के लिए कई बार मीटिंग हो सकती है. व्यापारियों को स्टॉक प्रबंधन में सतर्कता बरतनी होगी, न अधिक स्टॉक करें और न ही इसकी कमी होने दें, ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखें. गलतफहमी दूर करने के लिए सप्ताह अनुकूल है, मन में जो भी बातें हैं उसे संवाद के माध्यम से दूर करने का प्रयास करें. घर के सभी बड़े बुजुर्गों की सेहत को लेकर पहले से ही सावधान रहे क्योंकि सप्ताह के मध्य में पारिवारिक किसी सदस्य की सेहत बिगड़ने की आशंका है. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा के योग है, किसी रिश्तेदार की ओर से निमंत्रण मिलने की भी संभावना है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए इस सप्ताह मन अशांत रहेगा, छोटी-छोटी बातों पर क्रोध आना, चिड़चिड़ापन महसूस करना आदि तरह की समस्याएं महसूस होगी.
कर्क राशि- इस राशि के नौकरीपेशा वालों के लिए इस सप्ताह कार्य की रफ्तार धीमी रहेगी, करियर में आगे बढ़ने के लिए कार्य में तेजी लाने का प्रयास करें. कार्यस्थल का माहौल हल्का फुल्का बनाए रखने का प्रयास करें, कर्मचारियों के सुख-दुख को समझे और उनके साथ बातचीत और व्यवहार अच्छा रखें. पारिवारिक जीवन सौहार्दपूर्ण रहेगा, संतान पर विश्वास करें उन्हें शक भरी निगाहों से देखना बंद करें. यदि कानूनी विवाद में फंसे है, तो फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना है. युवाओं की धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन और इष्ट आराधना आदि करते हुए नजर आएंगे. सेहत को लेकर सतर्क रहें और बहुत अधिक मीठा और तेल मसाले वाले भोजन से भी परहेज करें.
सिंह राशि- सप्ताह के शुरुआती दिनों में सिंह राशि के लोगों के कार्यस्थल का माहौल नकारात्मक और अशांत होने की आशंका है, किसी सहकर्मी या बॉस से मतभेद के कारण मन परेशान रहेगा. व्यापारियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाना चाहिए, इससे कारोबार में वृद्धि हो सकती है. युवा वर्ग को शुभ समाचार प्राप्त होंगे, यदि विवाह की बात काफी दिन से चल रही थी, तो इस सप्ताह हां में जवाब मिलने की संभावना है. घर पर अपने से छोटे व्यक्ति या फिर भाई बहन को नेतृत्व करने का मौका मिलेगा. कपल्स के बीच ईगो का टकराव होने की आशंका है, इसलिए समझदारी से काम ले. पुराने रोगों के प्रति सजग रहें, इस सप्ताह लापरवाही के कारण सेहत में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.
कन्या राशि- इस राशि के लोग चुनौतियों को पार करने की हिम्मत रखें, ईश्वर इस सप्ताह आपकी कई तरीके से परीक्षा लेगा, जिसमें आपको हर हाल में पास होना है. अधूरे कार्यों के मामले में और अधिक ढिलाई दिखाने से बचना है, इस सप्ताह कैसे भी करके कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग ग्राहक की पसंद अनुसार माल स्टॉक करने का प्रयास करें. युवाओं का यह सप्ताह जोश और ऊर्जा से भरपूर रहेगा, इसलिए इसे सकारात्मक रूप से उपयोग करें. फिजूलखर्ची पर रोक लगाएं क्योंकि सप्ताह के मध्य में एकदम से पैसे की जरुरत पड़ सकती है. सेहत के मामले में घरेलू उपचार करने से बचें, डॉक्टर से परामर्श ले और उसके बाद ही उपचार करें. इस सप्ताह सेहत चुस्त दुरुस्त रखने के लिए खानपान और दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना होगा.
तुला राशि- तुला राशि के मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भागदौड़ भरा सप्ताह रहेगा. कारोबार में उन्नति के योग है, व्यापारियों की आर्थिक स्थिति भले ही ठीक ठाक चल रही है, लेकिन भविष्य को ध्यान में रखते हुए आपको जमी जमाई स्थिति को और मजबूत बनाने के प्रयास करना है. युवाओं को नकारात्मकता से बचने के लिए आत्मविश्वास बनाए रखना आवश्यक होगा. घर पर बड़ों से प्रशंसा मिलेगी और मन प्रसन्न रहेगा. घर पर लोगों का आना-जाना बना रहने वाला है, भीड़ भाड़ के चलते घर पर रहना कम पसंद करेंगे. मीठे का सेवन सोच समझकर करें, शुगर बढ़ने की आशंका है. कंधे और कमर दर्द के कारण भी परेशान हो सकते हैं, सिकाई करने पर आराम मिलेगा.
वृश्चिक राशि- इस राशि के लोग कार्यक्षेत्र की समस्याओं को विवेकपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग को नए निवेश करने से बचना है तो वहीं दूसरी ओर फंसे हुए धन को वसूलने का प्रयास करें, आपके थोड़े से प्रयास से रुका हुआ धन मिल सकता है. यदि आपने हाल ही में परीक्षा दी है, तो इस बार अंकों में गिरावट मिलने की आशंका है. इस सप्ताह किसी पर आवश्यकता से अधिक भरोसा न करें और घर के कीमती सामानों की सुरक्षा को लेकर भी सजग रहें. वाहन चलाने में सावधानी बरतें और यातायात के नियमों का पालन भी सख्ती से करें क्योंकि ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको आर्थिक और शारीरिक दोनों ही चोट लगने की आशंका है.
धनु राशि- धनु राशि के लोगों को प्रमोशन के लिए किसी तरह की परीक्षा देनी पड़ सकती है, इसलिए काम के साथ अध्ययन के लिए भी समय निकालने का प्रयास करें. ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों को पैसे के लेनदेन में सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि नुकसान होने की आशंका है. आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए अनावश्यक खर्चों से बचने का प्रयास करें. युवाओं द्वारा किसी विशेष कार्य के लिए किए गये प्रयास लाभदायक साबित होंगे. भूमि-भवन आदि से संबंधित विवाद दूर होंगे. पारिवारिक जीवन में खुशियां बढ़ेगी, संतान संबंधी शुभ समाचार प्राप्ति की संभावना है. कब्ज से बचकर रहें, खानपान में सलाद और फाइबर युक्त भोजन को महत्व दे. जिन लोगों को इसकी समस्या अधिक है वह डॉक्टर से संपर्क करें.
मकर राशि- मकर राशि वालों के किस्मत के सितारे चमकते हुए नजर आ रहे हैं, ऑफिस में अपने कार्यों को पूरी निष्ठा से पूरा करने में आप सफल रहेंगे. व्यापारियों की बाजार में साख बढ़ेगी, जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, उन्हें अपेक्षित लाभ और सौदा मिलेगा. युवा वर्ग की बात करें तो ओवर कॉन्फिडेंस से बचना होगा, यदि कोई अनुभवी व्यक्ति या आपसे बड़ा सलाह दे रहा है, तो उसे सुने और उस पर अमल भी करें. पारिवारिक जीवन में तनाव होने की आशंका है. भाई-बहनों की ओर से सहयोग न मिलने पर मन खिन्न हो सकता है. पैरों में किसी तरह की चोट या अन्य किसी तरह की समस्या होने की आशंका है.
कुंभ राशि- इस राशि के लोगों की प्रतिभा और मेहनत को कार्यस्थल पर नजरअंदाज किया जा सकता है. मानसिक शांति के लिए साथी या दोस्त के संपर्क में बने रहने का प्रयास करें. करीबी व्यक्ति के साथ बातें करने पर हल्कापन महसूस करेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए व्यापारी वर्ग आय के नए स्रोत तलाशते हुए नजर आएंगे. प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे, साथी के आपके प्रति पहले से ज्यादा समर्पित होंगे. घरेलू समस्याओं को इग्नोर करने से बचना है, इसके समाधान के लिए तत्पर रहें अन्य़था घर का माहौल खराब हो सकता है. घर के लिए कोई बड़ा सामान खरीदने का विचार बनेगा. एकांत में रहने के बजाय सबके साथ घुल मिलकर रहें क्योंकि अकेलापन अवसाद में ले जा सकता है. इस समय आपको स्वयं को प्रसन्न करने के उपाय ढूंढने है.
मीन राशि- मीन राशि के लोग वरिष्ठों और शुभचिंतकों से मिली सलाह पर गौर करें, यह आपको सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी. व्यापारी वर्ग के यदि सरकारी कामकाज यदि लम्बें से अटके हुए हैंं, तो इस सप्ताह उनके पूरे होने की संभावना है. पूर्व में किसी योजना अथवा शेयर आदि में किए गए निवेश से लाभ होगा. युवाओं को अपने ज्ञान और प्रतिभा का उपयोग करते हुए नए अवसर तलाशने के प्रयास करना है. अपने कार्य को लेकर सतर्क रहना होगा, क्योंकि आपके वरिष्ठ आपके प्रदर्शन पर नजर रख रहे हैं. विवादित स्थिति बनने के कारण जो लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं, वह अलग होने जैसा कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. बाहर जाते वक्त मास्क का प्रयोग जरुर करें, साफ सफाई का भी ध्यान दें क्योंकि संक्रमण होने की आशंका है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)