Numerology: अंक ज्योतिष में जन्मतारीख के आधार पर व्यक्ति की पर्सनालिटी के राज जानने के तरीके बताए गए हैं. जानिए किन तारीखों में जन्मे लोग बेहद रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं.
Trending Photos
Mulank: हर व्यक्ति का अलग स्वभाव और पर्सनालिटी होती है. फिर भी एक जैसी तारीखों में जन्मे लोगों में कुछ समानताएं होती हैं. अंक ज्योतिष में मूलांक के आधार पर जातक का करियर, पर्सनालिटी, वैवाहिक जीवन आदि के बारे में बताया गया है. आज हम एक ऐसे मूलांक वाले लोगों के बारे में जानते हैं जो बहुत रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं. वे हमेशा अपने राज छिपा कर रखते हैं और करीबी लोगों तक को अपने मन की बात पता नहीं लगने देते हैं. लेकिन ये लोग बेहद भरोसेमंद होते हैं और जिसे अपना मान लें उसका हर हाल में साथ निभाते हैं. साथ ही सामने वाले से भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं.
यह भी पढ़ें: भिखारी को राजा बनाने वाला ग्रह बदल रहा चाल, मार्च से बेशुमार धन-शोहरत पाएंगे ये राशि वाले लोग, बनेंगे करोड़पति
मूलांक 8 के लोग होते हैं राज छिपाने में माहिर
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 8 होता है. यह शनि ग्रह का नंबर होता है क्योंकि 8 अंक के स्वामी शनि ग्रह हैं. इसके चलते मूलांक 8 वाले जातकों पर शनि का प्रभाव होता है.
मेहनती, ईमानदार और न्यायप्रिय
शनि के प्रभाव के कारण मूलांक 8 के जातक बेहद मेहनती और ईमानदार होते हैं. साथ ही न्याय का साथ देने वाले होते हैं. वे ना तो किसी के साथ अन्याय करते हैं, ना अपने साथ होने देते हैं. यहां तक कि वे दूसरों के हक के लिए आवाज उठाने वाले होते हैं.
यह भी पढ़ें: हाथ लगाते ही मिट्टी होगी सोना, शनि-बुध के द्विद्वादश राजयोग ने शुरू किया 3 राशियों का गोल्डन टाइम
बोलते कम हैं पर करके दिखाते हैं
मूलांक 8 के जातक संकोची स्वभाव के होते हैं. वे आसानी से लोगों में घुलते-मिलते नहीं हैं. इसलिए इनके दोस्त भी कम ही होते हैं. लेकिन जो दोस्त बनाते हैं उनका जीवन भर साथ निभाते हैं. ये बोलने में कम और करने में ज्यादा भरोसा रखते हैं.
यह भी पढ़ें: 1 साल बाद पलटी मारेगी इन लोगों की किस्मत, लग जाएगी नौकरियों की लाइन, दौलत में खेलेंगे रोज
नहीं बताते मन की बात
चूंकि ये बोलते कम हैं इसलिए लोग इनके मन की बात भी नहीं जान पाते हैं. वे अपने मन में बड़े से बड़ा राज आसानी से छिपा लेते हैं. ना ही वे अपनी कामों का ढिंढोरा पीटते हैं, बल्कि चुपचाप अपना काम करते रहते हैं और अचानक उनकी बड़ी सफलता दुनिया के सामने आती है. साथ ही हर काम बहुत सोच-विचार कर करते हैं. कम बोलने और भावनाएं नहीं जता पाने के कारण उनका पार्टनर उनसे कम ही खुश रहता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)