Borrow Money Tips: किन 5 लोगों को कभी पैसे उधार नहीं देने चाहिए? अगर कर दी गलती तो बाद में पड़ जाएगा पछताना
Advertisement
trendingNow12651712

Borrow Money Tips: किन 5 लोगों को कभी पैसे उधार नहीं देने चाहिए? अगर कर दी गलती तो बाद में पड़ जाएगा पछताना

Money Tips in Hindi: जरूरत पड़ने पर हम सब दूसरों को पैसे उधार देते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है लेकिन 5 ऐसे लोग हैं, जिन्हें आपको भूलकर भी पैसे उधार नहीं देने चाहिए वरना आपको बाद में पछतावे के सिवाय कुछ हासिल नहीं होगा. 

Borrow Money Tips: किन 5 लोगों को कभी पैसे उधार नहीं देने चाहिए? अगर कर दी गलती तो बाद में पड़ जाएगा पछताना

Kin Logon ko Kabhi Paisa Udhar Nahin Dena Chahiye: हम सब सामाजिक प्राणी हैं. जरूरत पड़ने पर हम कभी दूसरों से आर्थिक मदद मांगते हैं तो कभी दूसरों को उधार देकर उनकी मदद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्हें भूल से भी कभी उधार नहीं देना चाहिए. अगर आप भूल से ऐसे लोगों को पैसा दे देते हैं तो उनके वापस आने की संभावना लगभग भूल जाएं. असल में इस तरह के लोग गैर-जिम्मेदार होते हैं और किसी से पैसे लेकर वापस लौटाना उनके स्वभाव में नहीं होता. ऐसे में बाद में आपको पछतावे के सिवाय कुछ नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं कि वे 5 लोग कौन से हैं. 

किन लोगों को कभी पैसा उधार नहीं देना चाहिए?

गलत कामों में शामिल लोग 

ऐसे लोग जो गलत कामों में लिप्त रहते हैं, वे पैसे वापस करने में कभी सक्षम नहीं हो सकते. लिहाजा ऐसे लोगों को पैसे उधार देने से हमेशा बचना चाहिए. ऐसे लोगों को उधार दिया पैसा अक्सर डूब जाता है. 

गैर-जिम्मेदार लोग

ऐसे लोग जो पैसे की जिम्मेदारी नहीं समझते और समय पर वापस नहीं करते. उन्हें भी पैसे उधार नहीं देने चाहिए. इस तरह के लोग पैसे लेने के बाद उसे वापस लौटाना अक्सर अपनी शान के खिलाफ समझते हैं, जिससे वह पैसा कभी वापस नहीं आ पाता है.  

नशा करने वाले लोग 

हमेशा नशे की लत में रहने वाले लोग पैसे वापस करने में सक्षम नहीं होते. ऐसे लोग उधार के पैसों को नशे का शौक पूरा करने में उड़ा देते हैं, जिससे उनके पास पास वापसी के लिए धन नहीं बचता है. लिहाजा उन्हें दिया धन भी डूब जाता है. 

अनजान लोग

ऐसे लोग जिन्हें आप भली भांति जानते नहीं हैं, उन्हें भी पैसे उधार देने से हमेशा बचना चाहिए. ऐसे लोग कभी भी आपके उधार दिए पैसे लेकर रफू-चक्कर हो सकते हैं. जिससे आपकी खून-पसीने की कमाई डूब सकती है. 

दबंग व्यक्ति

ऐसे लोग, जिनकी प्रवृति बाहुबलियों जैसी हो, उन्हें भी धन उधार देने से बचना चाहिए. ऐसे लोगों को उधार दिया हुआ धन वापस निकालना मुश्किल हो जाता है. पैसा मांगने पर वे धौंसपट्टी पर उतर आते हैं और हाथ तक उठा देते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news