Guru Margi 2025: देवगुरु बृहस्पति इस समय वृषभ राशि में हैं और लंबे समय तक वक्री होने के बाद मार्गी हो गए हैं. गुरु का मार्गी होना 4 राशि वालों को बहुत लाभ देगा.
Trending Photos
Jupiter Direct 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु ग्रह 1 साल में राशि परिवर्तन करते हैं. इस तरह 12 साल में गुरु 12 राशियों का चक्र पूरा करते हैं. इस समय देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि में हैं. वे मई में राशि परिवर्तन करके मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इससे लोगों के जीवन पर बड़ा असर होगा. लेकिन नवंबर 2024 से गुरु वक्री थे और अब 4 फरवरी से गुरु मार्गी हो गए हैं. वृषभ राशि में गुरु का मार्गी होना बड़ा बदलाव है. गुरु अगले कुछ दिनों तक मार्गी ही रहेंगे. साथ ही गुरु-शुक्र 14 मई तक एक-दूसरे की राशि में राशि परिवर्तन योग का निर्माण करेंगे. जिससे कुछ राशियों को लाभ होगा. जानिए किन 4 राशियों के लिए गुरु बहुत लाभ देंगे.
यह भी पढ़ें: 21 दिन में 3 राशि वालों के घर लगेगा धन-दौलत का ढेर, 5 बार चाल बदलकर बुध बनाएंगे करोड़पति
वृषभ राशि : गुरु के मार्गी होने से वृषभ राशि वालों को लाभ होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. सैलरी बढ़ेगी. रुका हुए धन वापस मिल सकता है. निवेश करने के लिए यह समय बेहद शुभ माना जा रहा है. व्यापारी लोगों की चमकेगी किस्मत. मनचाही नौकरी मिल सकती है.
कन्या राशि : गुरु की सीधी चाल कन्या राशि वालों के जीवन में अच्छे दिनों की शुरुआत कर देगी. आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी. घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है. पार्टनरशिप से लाभ होगा.
वृश्चिक राशि : गुरु का मार्गी होना वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा साबित होगा. आपका भाग्योदय हो सकता है. आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. यदि खर्च करने पर काबू रख पाएं तो पुराने कर्ज से भी राहत पा सकते हैं.
मीन राशि : मीन राशि के स्वामी गुरु हैं और गुरु का मार्गी होना मीन राशि वालों को विशेष लाभ देगा. किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता मिलेगी. शेयर बाजार में किए गए निवेश से आपको लाभ होगा. जीवन में खुशियां रहेंगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)