Ghar me Kankhajura Dikhna: घर में आपने कई बार बाथरूम या रसोई के पाइप से कनखजूरे को निकलते देखा होगा. उनका इस तरह अचानक नजर किस बात का संकेतक होता है. क्या यह कोई खुशखबरी का सूचक होता है या खतरे के लिए सावधान कर रहा होता है.
Trending Photos
Kankhajura Ghar me Dikhna Shubh ya Ashubh: आपने देखा होगा कि घर के टॉयलेट या किचन में पाइप के जरिए अक्सर कनखजूरा अंदर आ जाता है. उसे देखकर लोग अक्सर डर जाते हैं और मार देते हैं. इसकी वजह लोगों में भरा ये विश्वास है कि कनखजूरा रात में सोते वक्त कान में घुसकर दिमाग को कुतर सकता है. जो कि काफी हद तक सही भी है. यही नहीं, अगर वह सोते समय काट ले तो शरीर पर खुजली, रेडनेस और एलर्जी की समस्या हो जाती है. लेकिन अगर ज्योतिष के नजरिए से देखें तो घर में कनखजूरे के दिखने का क्या अर्थ होता है. क्या इस जीव का दिखना परिवार के लिए शुभ होता है या अशुभ, आइए इस बारे में आपको बताते हैं.
घर में कनखजूरे का दिखना शुभ या अशुभ?
राहु का रूप माना जाता है कनखजूरा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कनखजूरे को राहु का रूप माना जाता है. इसलिए उसका घर या सपने में दिखना शुभ-अशुभ दोनों ही तरह के प्रभाव देता है. यदि आपको घर के किसी कोने में अचानक कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दे जाए तो वह शुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि निकट भविष्य में जातक के साथ कुछ अच्छा होने वाला है.
मान्यता है कि यदि आपको घर के मंदिर वाले कमरे में कनखजूरा घूमता हुआ नजर आ जाए तो वह इस बात का संकेत होता है कि कोई बड़ी खुशखबरी आपका इंतजार कर रही है. इससे आपके घर धन-समृद्धि का आगमन हो सकता है. अगर आपको घर में अचानक कनखजूरा दिखकर गायब हो जाए तो इसका मतलब ये होता है कि आपका भाग्य साथ देने वाला है.
टॉयलेट में कनखजूरे का दिखना अशुभ संकेत
वहीं टॉयलेट-वॉशरूम में कनखजूरा का अचानक दिखना अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि यह कुंडली में राहु की दशा खराब होने का संकेतक होता है.
सपनों की बात करें तो उसमें कनखजूरा दिखने का तात्पर्य ये होता है कि आपके साथ चल रही पुरानी परेशानी या बीमारी से अब निजात मिलने वाली है. यह नौकरी में प्रमोशन या बड़ी जिम्मेदारी मिलने का भी इशारा होता है.
सपने में मरा हुआ कनखजूरा दिखने का अर्थ
यदि सपने में मरा हुआ कनखजूरा देखें तो इसका अर्थ होता है कि कोई बड़ी समस्या आपके घर का दरवाजा खटखटा रही है. वहीं यदि आप सपने में खुद किसी कनखजूरे को मारते हुए देखते हैं तो यह समस्या के निवारण का संकेतक होता है. यदि सपने में आपको कोई कनखजूरा दिखे और पल भर में आखों से ओझल हो जाए तो इसका मतलब होता है कि आपके भाग्य के बंद दरवाजे अब खुलने वाले हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)