Relationship Tips: क्या आप भी अपनी पत्नी के माता-पिता की इन हरकतों से हो गए हैं परेशान? जानें एक्सपर्ट का जवाब
Advertisement
trendingNow11762947

Relationship Tips: क्या आप भी अपनी पत्नी के माता-पिता की इन हरकतों से हो गए हैं परेशान? जानें एक्सपर्ट का जवाब

Husband Troubles From Family Talks: शादी के बाद केवल लड़की ही नहीं बल्कि लड़के के लाइफ में भी कई बदलाव आते हैं. कई बार लड़की के माता-पिता लड़कों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं. ऐसे मे आपको कैसे इस सिचुएशन को हैंडल करना है, यहां जानिए... 

 

Relationship Tips: क्या आप भी अपनी पत्नी के माता-पिता की इन हरकतों से हो गए हैं परेशान? जानें एक्सपर्ट का जवाब

Relationship Tips Ater Marriage: शादी के बाद कुछ लड़कों की शिकायत होती है कि लड़की के परिवार वाले उसपर दबाव बना रहे हैं. कई बार पत्नी को यह लगता है कि उसके मां-बाप का ये प्यार दिखाने का एक तरीका है. लेकिन पति को ये बातें कई बार परेशान करती हैं. क्योंकि जब कोई चीज रोजाना होने लगती है, तो टेंशन और स्ट्रेस के रूप में इंसान उसे लेने लगता है. 

कई बार लड़की के घरवाले इस बात का जिक्र करते हैं, कि मासिक घर का खर्च कैसा रहता है, और वो दिन में क्या खाते-पीते हैं. इस तरह लड़की के माता-पिता उन्हें खुद की मर्जी से जीने नहीं देते हैं. कभी-कभी ये सबकुछ बहुत अपमानजनक हो जाता है. इस सिचुएशन से निपटने के लिए पुरुषों को एक्सपर्ट की राय जान लेनी चाहिए. 

एक्सपर्ट की राय 
रिलेशनशिप एक्सपर्ट का कहना है कि हर रिश्ते में कुछ पर्सनल स्पेस होता है. इसका हर किसी को ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि हर कोई जिंदगी अपने हिसाब से ही जीना पसंद करता है. हालांकि ये बात सच है कि जब कोई युवा जोड़ा गृहस्थ जीवन शुरू करता है तो उसो घर के अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन की जरूरत होती है. लेकिन घरवालों को भी इन मामलों में सीमित रहना चाहिए. 

1. पत्नी के माता-पिता से साफ बात करें
अगर आपको लगता है आपकी पत्नी के माता-पिता आपके निजी जीवन में दखल देने लगे हैं, तो इससे बचने के कुछ उपाय हैं. सबसे पहले तो उनसे सामने बैठकर साफ बात करें. उनसे बात करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें किसी भी बात का बुरा न लगे. उन्हें इस बात का एहसास कराएं कि उनकी इतनी ज्यादा दखलअंदाजी से आपके शादीशुदा जीवन को खतरे में डाल सकती है. 

2. पत्नी से परेशानी शेयर करें 
लड़ाई-झगड़ा चाहे जैसा भी हो, लेकिन पति-पत्नी को हमेशा एक दूसरे को हर हालातों में समझना चाहिए. जिस बात को लेकर आप परेशान हैं, उन्ही बातों को लेकर आप अपनी पत्नी से शेयर करें. वाइफ से खुलकर बात करने से कई हल निकल आते हैं. आप बड़ी ही शांति और गंभीरता से अपनी भावनाओं को उनसे साझा करें. साथ ही उनसे अपने माता-पिता से इन बारे में बात करने को कहें और उनपर भरोसा बनाए रखें. 

Trending news