How To Meet Girlfriend Parents: अगर आप किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं और अब उनके लिए सीरियस हैं, तो अब तक शादी का प्लान कर चुके होंगे. इसके लिए आपको गर्लफ्रेंड के माता-पिता से मिलना होगा. लेकिन इससे पहले आप कुछ बातों का ध्यान रखें.
Trending Photos
Tips Before Meeting Girlfriend Parents: रिलेशनशिप में आना तो बहत आसान होता है, लेकिन उस रिश्ते को जिंदगी भर का साथ बनाना काफी मुश्किल. अनमैरिड कपल्स को शादी करने के लिए कई मुश्किल पड़ाव को पार करना पड़ता है. लंबे वक्त तक एक इंसान के साथ रहने के बाद आपको लगता है कि अब इसी से शादी कर लेनी चाहिए. इसके लिए पार्टनर के पैरेंट्स से मिलकर बात करना होता है. यह ऐसा समय है जब आप दोनों रिश्ते की पहली नींव रखने वाले होते हैं.
अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी का मन बना चुके हैं और अब उनके पैरेंट्स से शादी का प्रपोजल रखना चाहते हैं, तो उनसे मिलने से पहले आपको ये बातें समझना बहुत जरूरी है. इससे आपको कई तरह से मदद मिल सकेगी. आइये जानें...
पहली बार गर्लफ्रेंड के पैरेंट्स से मिलने पर न करें ये गलती-
1. अपना भौकाल न दिखाएं
जब आप दोनों शादी करने का फैसला कर चुके हैं तो जाहिर है कि एक दूसरे को अच्छे से समझते भी होंगे. ऐसे में जब आप अपने पार्टनर के माता पिता से मिलने के लिए जाएं, तो उन्हें ये न जताएं कि आप उनकी बेटी को उनसे ज्यादा जानते हैं. इससे उन्हें लगेगा कि आप हवा-हवाई बातें कर रहे हैं. आप सिर्फ ये कहें कि उनकी बेटी का ख्याल आप जिंदगीभर अच्छे से रखेंगे और उसे कभी कोई दुख नहीं होने देंगे.
2. झूठ न बोलें
पार्टनर के पैरेंट्स से मिलने से पहले ये तय करें कि आपको उनसे सबकुछ साफ-साफ बताना है. कोई भी ऐसी बात न करें जिसकी वजह से आगे चलकर आपकी बातें झूठीं साबित हों. इसलिए अगर आपका जॉब प्रमोशन होने वाला है, या आप खुद का घर लेने वाले हैं, तो उन्हें क्लियर बता दें. इससे उनके पैरेंट्स को आपकी सच्चाई का पता लगेगा.
3. पार्टनर से भी पूछें
गर्लफ्रेंड के माता पिता से शादी की बात करने से पहले आप अपने पार्टनर से ये जरूर पूछ लें कि उन्होंने अपने पैरेंट्स को आप दोनों के रिश्ते के बारे में क्या बताया है. ऐसे में आपकी और पार्टनर की बात में अंतर आने पर पैरेंट्स को लगेगा कि दोनों में से कोई झूठ बोल रहा है. इससे शादी के लिए आगे प्रोसेस में दिक्कत आ सकती है.