Advertisement
trendingPhotos2478362
photoDetails1hindi

क्यों काला हिरण है इतना खास, जिसकी वजह से सलमान खान ने पाल लिए लॉरेंस बिश्नोई जैसे दुश्मन, कीमत है इतनी तगड़ी

How Blackbuck Link with Salman Khan:   जब भी सलमान ख़ान और काले हिरण का नाम साथ आता है, उसका मतलब है कि बॉलीवुड का भाईजान मुश्किल में है, उसपर खतरा मंडरा रहा है. इस नाम के साथ आते ही सलमान ख़ान की सुरक्षा बढ़ा दी जाती है. सवाल है कि आखिर काला हिरण इतना खास क्यों है ?  कैसे इसके साथ सलमान खान का नाम जुड़ा गया और कैसे काले हिरण ने लॉरेंस बिश्नोई को सलमान खान का कट्टर दुश्मन बना दिया ? 

क्यों काला हिरण है इतना खास, कितनी है इसकी कीमत

1/6
  क्यों काला हिरण है इतना खास, कितनी है इसकी कीमत

Why black buck is famous in India: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान, काला हिरण और लॉरेंस बिश्नोई नाम एक बार फिर से चर्चा में आ गया. जब भी ये तीन नाम एक साथ आते हैं खलबली मचने लगती है. लोगों को 26 साल पुराना मामला याद आने लगता है, जो आज तक सलमान खान का पीछा नहीं छोड़ रहा. साल 1998 में चल रहे इस मामले में जब भी सलमान ख़ान और काले हिरण का नाम साथ आता है, उसका मतलब है कि बॉलीवुड का भाईजान मुश्किल में है, उसपर खतरा मंडरा रहा है. इस नाम के साथ आते ही सलमान ख़ान की सुरक्षा बढ़ा दी जाती है. उसे मौत की धमकियां मिलने लग जाती है. ऐसे में सवाल है कि आखिर काला हिरण इतना खास क्यों है ?  कैसे इसके साथ सलमान खान का नाम जुड़ा गया और कैसे काले हिरण ने लॉरेंस बिश्नोई को सलमान खान का कट्टर दुश्मन बना दिया ? 

क्यों इतना खास है काला हिरण ?

2/6
 क्यों इतना खास है काला हिरण ?

काले हिरण या ब्लैक बक को इंडियन एंटेलोप भी कहा जाता है.  आम तौर पर यह भारत, पाकिस्तान और नेपाल में पाया जाता है. रंग बदलने में माहिर और आबादी वाले इलाके में रहने वाले काले हिरण बिश्नोई सामने के लिए पूज्य माने जाते हैं. राजस्थान के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश में बसे बिश्नोई समाज का मानना है कि जीवों पर दया करनी चाहिए, उनकी रक्षा और पेड़ों की सुरक्षा करने से इंसान को बैकुंठ को प्राप्त होता है. यह समाज काले हिरण को भगवान कृष्ण का अवतार भी मानते हैं  और उनकी रक्षा में जान तक न्यौछावर करने के लिए तैयार हो जाते हैं.  काले हिरण के कम होती संख्या इसे शिड्यूल 1 में रखा गया है और इसके शिकार पर पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है.  वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत इस हिरण का शिकार करना गैरकानूनी है. 

कैसे जुड़ गया सलमान खान संग नाम

3/6
 कैसे जुड़ गया सलमान खान संग नाम

सलमान खान और काले हिरण का नाम अक्टूबर, 1998 से एक साथ जुड़ गया.  हम साथ-साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान का नाम जुड़ गया. बिश्नोई समाज ने सलमान पर पहली FIR दर्ज कराई, इसके बाद 4 और मामले दर्ज किए गए. इस मामले में सलमान की गिरफ्तारी हुई, उन्हें जेल तक जाना पड़ा. हालांकि बिश्नोई समाज ने सलमान को माफ नहीं किया. उन्होंने सलमान के सामने शर्त रखी कि वो इस मामले में माफी मांगे और बीकानेर के मुक्तिधाम मुकाम में आकार बिश्नोई समाज के सामने अपनी गलती की माफी मांगे. 

और इस तरह हुई लॉरेंन बिश्नोई की एंट्री

4/6
 और इस तरह हुई लॉरेंन बिश्नोई की एंट्री

न सलमान खान ने माफी मांगी और न ही बिश्नोई समाज ने उन्हें माफ किया. इस मामले में साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री हुई. उसने कसम खाई कि वो सलमान से काले हिरण के शिकार का बदला लेकर रहेगा. उसके बाद से सलमान खान को लॉरेंन बिश्नोई की ओर से कई बार धमकियां मिल चुकी हैं.  इस मामले में सलमान खान अब तक खतरों से जूझ रहे हैं.  

कितनी है काले हिरण की कीमत

5/6
 कितनी है काले हिरण की कीमत

काले हिरण का शिकार भारत में प्रतिबंधित है. हालांकि अवैध तौर पर शिकारी काले हिरण का शिकार कर ब्लैम मार्केट में बेच देते हैं. काले हिरणों के हर अंग की अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भारी डिमांड है. इस हिरण के शरीर के अंगों को दवाओं सहित अन्‍य चीजों में इस्तेमाल की जाती है.  सबसे ज्यादा डिमांड इस हिरण के खूबसूरत सिर और सींग की है. सींग लगे सिर की डिमांड ग्लोबल मार्केट में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा हिरण के सींग, नाखून और दांत का इस्तेमाल दवाईयों में और अन्य प्रोडक्ट में किा जाता है.  

इंटरनेशनल मार्केट में हाई डिमांड

6/6
इंटरनेशनल मार्केट में हाई डिमांड

 

 

अगर कीमत की बात करें तो आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. न्यूज18 की वेबसाइट पर लिखी खबर के मुताबिक ब्लैक मार्केट में काले हिरण से शरीर के आंगों की कीमत 15 से 20 लाख रुपये तक है.  उसके सींग और नाखूनों की कीमत 12 से 12 लाख रुपये तक है. वन विभाग इस हिरण के शिकार को रोकने के लिए लगातार चौंकसी बनाने में जुटा रहता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़