Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है और फिल्म पहले दिन से ही खूब कमाई कर रही है. लेकिन हाल ही में गुरुवार को एक छोटे बजट की फिल्म रिलीज हुई, जो अपनी रिलीज के पहले दिन ही 'पुष्पा 2' पर भारी पड़ी. जानें पहले दिन नाना पाटेकर की 'वनवास' का कैसा रहा हाल?
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी अल्लू अर्जुन की ये फिल्म 'पुष्पा 2' को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते हो चुके हैं. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. लेकिन हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर दो नई फिल्में रिलीज हुई थी, जिनमें से एक फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही 'पुष्पा 2' को पटखनी दे दी और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. क्या आप देखने गए ये फिल्म?
'पुष्पा 2' ने पहले दिन 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवें दिन 64.45 करोड़, छठे दिन 51.55 करोड़, सातवें दिन 43.35 करोड़, आठवें दिन 37.45 करोड़, नौवें दिन 36.4 करोड़, दसवें दिन 63.3 करोड़, ग्यारहवें दिन 76.6 करोड़, बारहवें दिन 26.95 करोड़, तेरहवें दिन 24.35 करोड़, चौदहवें दिन 20.55 करोड़ और पंद्रहवें दिन 17.75 करोड़ की कमाई की और 16वें दिन 13.75 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 1004.35 करोड़ हो गई और दुनिया भर में फिल्म ने 1500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली.
हम यहां गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'विदुथलाई पार्ट 2' की बात कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई 'विदुथलई पार्ट 1' का सीक्वल है. इस कॉलीवुड फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन समर्थन मिल रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है और दर्शकों का जबरदस्त प्यार हासिल किया है. वेत्रिमारन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विजय के अलावा सोरी, मंजू वारियर, अनुराग कश्यप, गौतम वासुदेव मेनन और भवानी श्री जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं.
लगभग 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी विजय सेतुपति की फिल्म 'विदुथलाई पार्ट 2' ने पहले दिन 6.6 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि तेलुगु वर्जन में 40 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ. विजय सेतुपति के साथ इस फिल्म में सूरी मुथुचामी और मंजु वॉरियर भी सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं है कि इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की 'पुष्पा 2' को भी पटखनी दे दी. ऐसे में आने वाले समय में ये फिल्म कितनी कमाई कर सकती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा. फिलहाल फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर क्रिटिक्स और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर और 'गदर' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले उत्कर्ष शर्मा की फिल्म 'वनवास' भी रिलीज हो चुकी है. हालांकि, फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस परर कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल पाया. इस फिल्म का सामना इन दो बड़ी फिल्मों से हुआ. 20 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन केवल 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया. ‘वनवास’ की शुरुआत बेहद धीमी रही और ये पहले दिन एक करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी. हिंदी बेल्ट में अभी भी ‘पुष्पा 2’ का क्रेज जारी है, जिसका असर ‘वनवास’ के कलेक्शन पर साफ नजर आ रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़