Advertisement
trendingPhotos2159499
photoDetails1hindi

वाराणसी हो या वायनाड, जानिए देश की 11 हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों पर कब है वोटिंग

Loksabha Chunav: देश में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. सात चरणों में चुनाव होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे. आइए उन सीटों पर वोटिंग का समय जान लेते हैं जो हाई प्रोफाइल सीटें हैं. इन सीटों में वाराणसी और वायनाड भी शामिल हैं.

1/11

High Profile Seats Election Date: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. चुनाव कुल चरण में होंगे. इस ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. अब आइए देश की कुछ हाईप्रोफ़ाइल सीटों पर नजर मार लेते हैं कि आखिर वहां कब चुनाव होंगे. इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से करते हैं. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी उम्मीदवार हैं.

कब है इस सीट पर चुनाव: इस सीट पर सातवें चरण यानी 1 जून को चुनाव होगा.

2/11

वायनाड सीट: कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड सीट से सांसद हैं. इस बार भी वे कांग्रेस की तरफ से इसी वायनाड सीट पर ताल ठोकते नजर आएंगे. पार्टी ने पहले ही उनके नाम का ऐलान किया हुआ है.

कब है इस सीट पर चुनाव: इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होगा.

3/11

नागपुर सीट: हाल ही के दिनों में नागपुर सीट की जबरदस्त चर्चा रही. इसकी चर्चा इसलिए रही क्योंकि खबरों में यह बात सामने आई कि हो सकता है कि नितिन गडकरी को इस बार बीजेपी टिकट ना दे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.इस बार भी नितिन गडकरी यहीं से चुनाव लड़ेंगे.

कब है इस सीट पर चुनाव: महाराष्ट्र की नागपुर सीट पर चुनाव पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा.

4/11

अमेठी सीट: यूपी की यह हाईप्रोफाइल सीट चर्चा में रहती है. कभी गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ रही इस सीट पर बीजेपी से स्मृति ईरानी सांसद हैं. यहां उन्होंने राहुल गांधी को हराया था.

कब है इस सीट पर चुनाव: इस सीट पर मतदान पांचवें चरण में होगा, यानि कि 20 मई को वोट पड़ेंगे.

5/11

आसनसोल सीट: 

पश्चिम बंगाल की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक आसनसोल को सितारों की सीट कहा जाता है. फिलहाल यहां से टीएमसी से शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं. बीजेपी ने इस सीट पर पवन सिंह को उतारा था लकिन वे अपना मन आगे-पीछे कर रहे हैं. यह सीट पिछले दिनों जबरदस्त चर्चा में बनी रही है.

कब है इस सीट पर चुनाव: पश्चिम बंगाल की इस लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होंगे.

6/11

मुंबई नॉर्थ: 

यह सीट इस बार इसलिए चर्चा में है क्योंकि यहां से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मैदान में हैं. पीयूष गोयल फिलहाल राज्यसभा में नेता पक्ष रहे. वे केंद्र सरकार की तरफ से जोरदार तर्क संसद में रखते आए हैं. वे टीम मोदी के सबसे कोर सदस्य माने जाते हैं. पहली बार वे लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं.

कब है इस सीट पर चुनाव: इस लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को चुनाव होंगे.

7/11

नई दिल्ली सीट: देश की राजधानी वाली सीट, ये सीट वैसे भी चर्चा में रहती है लेकिन इस बार इसलिए खास है क्योंकि यहां से बीजेपी की तेज तर्रार युवा लीडर बांसुरी स्वराज मैदान में हैं. वे अपने चुनावी प्रचार के चलते पहले ही चर्चा में बन गई हैं. बहुत लोगों को मालूम है कि वे बीजेपी की पूर्व दिग्गज और दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी हैं.

कब है इस सीट पर चुनाव: इस लोकसभा सीट पर छठे चरण 25 मई को चुनाव होंगे.

8/11

विदिशा सीट: कभी अटल और सुषमा की चुनावी कर्मभूमि रही इस सीट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं. यह इसलिए भी हॉट बनी हुई है क्योंकि शिवराज को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री वाली कुर्सी छोड़कर लोकसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है.

कब है इस सीट पर चुनाव: मध्य प्रदेश की इस लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होंगे.

9/11

गांधीनगर सीट: 

गुजरात की इस सीट पर गृहमंत्री अमित शाह मैदान में हैं. इसलिए ये सीट देशभर में काफी हॉट सीट मानी जा रही है. यह पहले से ही माना जा रहा है कि कांग्रेस इस सीट पर लंबे अंतर से हार सकती है. 

कब है इस सीट पर चुनाव: गुजरात की इस लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होंगे.

10/11

मथुरा सीट: 

उत्तर प्रदेश की इस चर्चित सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मथुरा सीट सांस्कृतिक लिहाज से भी काफी मायने रखती है. इस सीट पर एक बार फिर से बीजेपी ने हेमा मालिनी पर भरोसा जताया है.

कब है इस सीट पर चुनाव: उत्तर प्रदेश की इस लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में यानि कि 26 अप्रैल को चुनाव होगा.

11/11

लखनऊ सीट: बीजेपी की गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हैं और वे यहां मौजूदा सांसद भी रहे. इस बार देखना होगा कि कैसा मुकाबला होता है.

इस सीट पर मतदान पांचवें चरण में होगा, यानि कि 20 मई को वोट पड़ेंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़