Udaipur Golden Transport Company news: आयकर विभाग (Income Tax) ने राजस्थान में अबतक की सोने की सबसे बड़ी बरामदगी की है. आईटी वालों को उदयपुर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी के पास आधा क्विंटल से ज्यादा सोना (50 Kg Gold) और सोने की बहुत बड़ी ज्वैलरी की खेप मिली तो रेड डालने वाले अफसरों की आंखें फटी की फटी रह गईं. इस कारोबारी के पास पांच करोड़ से ज्यादा कैश भी मिला है. करोड़ों का सोना और कैश सरकार से छिपाकर रखा गया था. खबर सामने आते ही शहर में इस कंपनी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं और कानाफूसी हो रही है.
उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर चल रही आयकर कार्रवाई रविवार को चौथे दिन भी जारी रही. शनिवार तक आयकर विभाग की टीमों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक टीकम सिंह राव और उनके परिवार के संबंधित बैंक लॉकर खोले, जिनसे करीब 28 किलो सोना निकला था. सर्च और आगे बढ़ी तो रेड डालने गई टीम बेहिसाब सोना देखकर दंग रह गई.
रविवार आते आते मामला 50 किलो सोना तक पहुंच गया. आयकर विभाग की टीमें कार्रवाई के दौरान उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के बैंक लॉकर समेत कई ठिकानों से अब तक कुल 50 किलो सोना और 5 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद कर चुकी हैं.
पूरी कार्रवाई के दौरान 100 करोड़ रूपए से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा हो सकता है . यह पूरी कार्रवाई आयकर विभाग के अन्वेषण शाखा के संयुक्त निदेशक जेएस राव के नेतृत्व में चली.
जानकारी के अनुसार उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक कंपनी के लोग सोमवार को भी आयकर कार्रवाई के दायरे में रहे. अभी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बरामदगी का कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया है. कंपनी के दस्तावेजों की लगातार जांच-पड़ताल की गई. कुल कितनी अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है ये बाद में पता चलेगा. इस बीच प्राथमिक तौर पर 100 करोड़ रूपए से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा होने की संभावना जताई गई है.
आपको बताते चलें कि कि पिछले गुरूवार को आयकर विभाग की टीमों ने उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी के उदयपुर, जयपुर, बांसवाड़ा, गुजरात और मुंबई स्थित कार्यालयों, घरों सहित अन्य करीब 20 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़