Who is Kaleshi Aurat: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया को बुरी तरह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में शामिल हुए थे. इस शो को इसके कंट्रोवर्शियल और बोल्ड कॉमेडी कंटेंट के लिए जाना जाता है. वहीं इस शो से जुड़ी एक और नाम हॉट टॉपिक बना हुआ है. वो हैं रिबेल किड उर्फ कलेशी औरत यानी अपूर्वा मखीजा. लेकिन ये कौन है और उन्होंने क्या कहा. आइए जानते हैं-
बीते कुछ दिनों से शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद बना हुआ है. इस शो में कुछ न कुछ होता रहता है जो विवाद का टॉपिक बन जाता है. इस शो में कभी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजार बनाया जाता है तो कभी इस मंच पर माता-पिता को गाली दी जाती है और मजाक उड़ाया जाता है. इस शो में जो कुछ भी हुआ उसे लेकर पूरा देश एक हो गया और इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस शो के खिलाफ एक्शन लिया गया और पैनल के पांच क्रिएटर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. आज हम आपको उस कलेशी औरत के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने काफी ज्यादा बेहूदगी की और सारी हदें पार कर दीं.
दरअसल, इस महिला का नाम अपूर्वा मखीजा है. ये खुद को कलेशी औरत भी कहती हैं. इन्होंने समय रैना के शो में केंटेस्टेंट्स से मां के प्राइवेट पार्ट का जिक्र किया था और होने वाले पार्टनर के प्राइवेट पार्ट को लेकर घिनौनी बातें भी की थी. इसके बाद इनके ऊपर चारों तरफ से थू-थू की गई थी.
बता दें कि उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाम 'रिबेल किड' लिखा हुआ है. इस नाम का मतलब बागी बच्चा होता है. इनका नाम फोर्ब्स के टॉप 100 डिजिटल क्रिएटर्स की लिस्ट में शामिल हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनके 2.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अपूर्वा कोरोना काल में लाइमलाइट में आईं थीं. ये फैशन रील बनाया करती थीं और फिर पेम मिलने के बाद फुल टाइम कंटेंट क्रिएशन करने लगीं.
अपूर्वा अपने ही कंटेंट में गालियों का इस्तेमाल करती हैं और बेधड़क अंदाज में बात करती हैं. ये कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं. इस लिस्ट में वन प्लस, नेटफ्लिक्स, गूगल तक शामिल हैं. वहीं अपूर्वा जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना एक्टिंग डेब्यू भी करने वाली हैं. सोशल मीडिया पर इन्हें बड़ें-बड़ें स्टार्स जैसे इब्राहिम अली खान, महिमा चौधरी, भूमि पेडनेकर, आस्था गिल, करण कुंद्रा, अर्जुन कपूर ओरी, जन्नत जुबैर, झील मेहता, फुकरा इंसान समेत जैसे नामी लोगों ने भी फॉलो किया हुआ है.
बता दें कि अपूर्वा की मां अनीता मुखीजा पेशे से टीचर हैं और एक भाई भी है, वो छोटा है. अपूर्वा की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. 2023 में इन्होंने Who’s Your Gynac वेब सीरिज से एक्टिंग डेब्यू किया था और 2024 में डिजाइनर तरुण तहिलियानी के कलेक्शन लॉन्च के लिए रैंप वॉक किया था. अपूर्वा सबसे पहले चर्चा में तब आई थी जब उनका दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट से झगड़ा हुआ था. अपूर्वा ने स्टूडेंट को खुलेआम हड्डियां तोड़ने की धमकी दी थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़