Famous Bollywood Singer: अपने घर की चाह हर किसी की होती है. फिर चाहे वो कोई आम इंसान हो या कोई सेलिब्रिटी. अपने घर में रहने का सुकून ही अलग होता है. ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे अपना अच्छी अच्छी जगहों पर घर खरीदना या बनाना पसंद करते हैं. ऐसे ही हाल में बॉलीवुड के एक फेमस सिंगर ने भी 35 साल की उम्र में मुंबई के मड आइलैंड में अपने सपनों का आशियाना खरीद लिया है, जिसकी कीमत सुनने के बाद आपका भी मुंह खुला रह जाएगा.
अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के घर खरीदने की खबरें आती रहती हैं. हाल ही में ऐसे ही एक फेमस बॉलीवुड सिंगर ने भी मुंबई के मुंबई के मड आइलैंड में अपने सपनों का आशियाना खरीद लिया है, जिसकी कीमत सुनने के बाद आपका भी मुंह खुला रह जाएगा. इस सिंगर ने अपने करियर में कई हिट गाने गाए हैं, जिनको फैंस बेहद पसंद करते हैं. चलिए बताते हैं आखिर कौन है ये सिंगर जो 35 की उम्र में अब करोड़ों के घर के मालिक बन चुके हैं.
जी हां, आपने एक दम सही समझा हम यहां 'तुम ही आना', 'हमनवा मेरे', ‘तुमसे प्यार करके’, ‘दिल गलती कर बैठा है' जैसे शानदार गानों को अपनी आवाज से सजाने वाले जुबिन नौटियाल की बात कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में मड आइलैंड में अपने सपनों का आशियाना खरीदा है. उन्होंने एक शानदार 4BHK अपार्टमेंट खरीदा है. ये अपार्टमेंट ‘रहेजा एक्सोटिका’ प्रोजेक्ट का हिस्सा है. उनका फ्लैट 34वीं मंजिल पर है, जिसका टोटल एरिया 1,933 वर्ग फीट है.
साथ ही इसमें 200 वर्ग फीट का एक खूबसूरत डेक एरिया भी है. जानकारी के मुताबिक, मड आइलैंड, रहेजा एक्सोटिका में स्थित है. इसका साइज 1,933 वर्ग फुट है और डेक एरिया 200+ वर्ग फुट है. अगर प्रति वर्ग फुट की कीमत की बात करें तो ये ₹25,578 है. स्टांप ड्यूटी ₹29 लाख से ज्यादा है और रजिस्ट्रेशन फीस ₹30,000 है. यहां पर तीन कारों की पार्किंग की सुविधा भी दी गई है. खास बात ये है कि ये एरिया हमेशा से ही सेलेब्स की पसंदीदा रहा है.
विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी और अर्चना पूरन सिंह इस प्रोजेक्ट के मालिक हैं. मड आइलैंड की खूबसूरती और शांति इसे सेलेब्रिटीज के लिए खास बनाती है. ये मड आइलैंड, जो मलाड के पास मौजूद है, अब एक नए पुल के बनने से और भी ज्यादा फेमस हो गया है. ये पुल अंधेरी के वर्सोवा को मड आइलैंड से जोड़ने के लिए बन रहा है. इसके अलावा, कार्तिक आर्यन, रोनित रॉय और आयुष्मान खुराना जैसे सितारे भी इस एरिया में रहते हैं, जो इसे और खास बनाती है.
वहीं, अगर उनके इस घर के कीमत की बात करें तो जुबिन के मड आइलैंड में समुद्र के किनारे बने इस अपार्टमेंट की कीमत 4.94 करोड़ रुपये है. अगर उनके काम की बात करें तो अपने रोमांटिक गानों के लिए पसंद किए जाने वाले जुबिन महाकुंभ 2025 में परफॉर्म करेंगे. जुबिन ने हाल ही में कुछ नए गाने रिलीज किए हैं, जो फैंस को बहुत पसंद आए. उनके गानों में ‘तुमसे प्यार करके’, ‘मस्त आंखों वाले’ और ‘दिल गलती कर बैठा है’ जैसे शानदार गाने शामिल है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़