Advertisement
trendingPhotos2536410
photoDetails1hindi

90s का वो हीरो.. जिसने ऑटो पर खुद चिपकाए थे अपनी फिल्म के पोस्टर; लोगों से की देखने की अपील; आज हैं बड़े सुपरस्टार

Guess This Bollywood Superstar: 90 के देश में ऐसे कई स्टार्स आए, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री से लेकर दर्शकों के बीच काफी अच्छी पहचान बनाई और आज वो इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. हालांकि, यहां तक का सफर तय करना उनके लिए आसान नहीं था. आज हम आपको 90 के दशक के एक ऐसी ही हीरो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज इंडस्ट्री की जाना-माना सुपरस्टार है, लेकिन इस सुपरस्टार को यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. ये हीरो अपनी फिल्म के पोस्टर खुद ही ऑटो पक चिपकाया करता था. क्या आपने इस सुपरस्टार को पहचाना?

90 के दशक का वो हीरो, जो बन गया सुपरस्टार

1/5
90 के दशक का वो हीरो, जो बन गया सुपरस्टार

आप ऐसे कई स्टार्स को जानते होंगे, जिन्होंने इंडस्ट्री में नेम और फेम कमाने के लिए काफी संघर्ष किया. आज के समय में स्टार्स किड्स को घर बैठे-बैठे फिल्मों के ऑफर मिल जाते हैं, लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था. उनको दर्शकों के बीच अपना नाम बनाने के लिए खुद ही मेहनत करनी पड़ती थी. आज हम आपको एक ऐसे ही हीरो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फिल्मी बैकग्राउंड से तो आता है, लेकिन बावजूद इसके उसको अपनी पहली फिल्म के पोस्टर ऑटो और दीवारों पर खुद ही चिपकाने पड़े थे. उसको लोगों से अपनी फिल्म को देखने की अपील तक करनी पड़ी थी.   

कौन है ये बॉलीवुड का सुपरस्टार?

2/5
कौन है ये बॉलीवुड का सुपरस्टार?

एक ऐसा सुपरस्टार ने जिसने अपने करियर की शुरुआत 70 के दशक में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी और बतौर लीड होरी 80 के दशक में की थी. आज इस सुपरस्टार को इंडस्ट्री में 51 साल हो चुके हैं और ये अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका है, जिनमें से कुछ हिट रही, तो कुछ सुपरहिट. इस एक्टर ने अपनी पहली फिल्म के पोस्टर खुद ही ऑटो और दीवारों पर चिपकाए थे. आज इनको इंडस्ट्री मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है. जी हां, हम यहां आमिर खान की ही बात कर रहे हैं. कुछ पहले इनका एक वीडियो वायरल हुआ था. 

खुद ही चिपकाए थे अपनी फिल्म के पोस्टर

3/5
खुद ही चिपकाए थे अपनी फिल्म के पोस्टर

उस वायरल वीडियो में आमिर अपनी एक फिल्म के पोस्टर ऑटी रिक्शा को रोकर लगाते नजर आ रहे हैं. उनके साथ एक एक्टर और नजर आ रहा है. ये 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' तक के पोस्टर ऑटो पर लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कई ऑटो ड्राइवर ने उन्हें डांटते भी नजर आए और कुछ ने तो पोस्टर लगाने से इनकार ही कर दिया था. ये वीडियो आमिर के उन शुरुआती दिनों की कहानी को बयां करता है, जब उनको बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था और आज वो उसी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक हैं. 

लोगों से करते थे फिल्म देखने की अपील

4/5
लोगों से करते थे फिल्म देखने की अपील

इसी के साथ ‘दंगल’, ‘फना’ और ‘गजनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले आमिर खान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने संघर्ष के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो कहते हैं, 'मैं भी बहुत मेहनत करता था. दोस्तों से कहता था कि फिल्म जरूर देखिए. जब भी किसी से मिलता था, तो उन्हें कहता था कि ये फिल्म देखिए. यहां तक कि जो स्टिकर फिल्म के लिए बने थे. उन्हें टैक्सियों, गाड़ियों और ऑटो रिक्शा पर चिपकाता था. हमारे साथ मेरे दोस्त और जो लोग इस फिल्म में काम कर रहे थे'. 

लोग सुपरस्टार से पूछते थे- कौन है ये आमिर खान?

5/5
लोग सुपरस्टार से पूछते थे- कौन है ये आमिर खान?

आमिर खान ने आगे बताया, 'कभी-कभी मंसूर और उनकी बहन, हम सभी गाड़ी में बैठकर रोड पर निकलते थे. हम टैक्सी और ऑटो वालों को रुकवाते थे और उन्हें बताते थे कि ये फिल्म आने वाली है. इसे अपनी गाड़ी पर चिपका लीजिए. कुछ लोग मान जाते थे, तो कुछ मना कर देते थे और पूछते थे कि कौन सी फिल्म है. हम जवाब देते थे, 'आमिर खान की फिल्म है, फिर लोग पूछते थे कौन आमिर? मैं कहता था, मैं हूं आमिर खान. तो ये सब बातें होती रहती थीं'. बता दें, आमिर और जूही चावला ने इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़