Advertisement
trendingPhotos1895037
photoDetails1hindi

World Cup 2023: वर्ल्‍ड कप में भारत का सफर नहीं होगा आसान! 9700 किलोमीटर के बाद नसीब होगी ट्रॉफी

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. ये पहला मौका है जब पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा. लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम का सफर काफी मुश्किल रहने वाला है.

1/5

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आगामी वनडे वर्ल्ड कप में 34 दिन के भीतर 9 शहरों में 9 लीग मैच खेलने में करीब 8400 किलोमीटर का सफर तय करेगी. वहीं, भारत अगर सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचता है तो यह सफर 42 दिन में 11 मैच में 9700 किलोमीटर का होगा.

2/5

भारत के मैच रात करीब 11 बजे खत्म होंगे और हर तीसरे दिन टीम को फ्लाइट पकड़नी है जो सौ ओवरों के मैच के बाद काफी थकाऊ होगा. भारतीय टीम अपने देश में खेलने पर आम तौर पर चार्टर उड़ान लेती है लेकिन हमेशा बिजनेस क्लास उपलब्ध नहीं होती. पैरों के लिए जगह कम होने से तेज गेंदबाजों के लिए काफी कठिनाई होती है.

3/5

भारतीय टीम इकलौती टीम है जो सभी नौ शहरों में लीग मैच खेलेगी. बाकी प्रमुख टीमें एक शहर में कम से कम दो मैच खेलेंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिये चेन्नई पहुंचने के बाद भारतीय टीम चेन्नई से दिल्ली (1761 किमी), दिल्ली से अहमदाबाद (775 किमी), अहमदाबाद से पुणे (516 किमी), पुणे से धर्मशाला (1936 किमी), धर्मशाला से लखनऊ (748 किमी), लखनऊ से मुंबई (1190 किमी), मुंबई से कोलकाता (1652 किमी) और कोलकाता से बेंगलुरू (1544 किमी) का सफर तय करेगी. कुल सफर 8361 किलोमीटर का होगा.

4/5

पाकिस्तान को हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरू में दो दो मैच खेलने हैं. भारत के खिलाफ मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. बाबर आजम की टीम कुल 6849 किलोमीटर का सफर तय करेगी और हैदराबाद तथा चेन्नई में उसे पूरे एक एक सप्ताह का समय मिलेगा.

5/5

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भी भारत की तुलना मे कम यात्रा करनी है. ऑस्ट्रेलिया को 6907 किलोमीटर का सफर करना है. वहीं, इंग्लैंड की टीम 8171 किलोमीटर की यात्रा करेगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़