Swapna Shastra: कुछ खास तरह के सपने हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर ऐसे सपनों का मतलब क्या है. ऐसा माना जाता है कि अगर विशेष तरह के सपनो के बारे में किसी को बता दिया जाए तो सपनों का शुभ प्रभाव कम हो सकता है और इसके व्यक्ति पर बुरे प्रभाव पड़ सकता है.
क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि देखे गए कुछ खास तरह के सपनों के बारे में अगर दूसरों को बता दें तो इसका जीवन पर क्या कोई प्रभाव पड़ सकता है? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
स्वप्न शास्त्र में कुछ सपनों के बारे में ऐसी ऐसी जानकारी दी गई हैं जो हैरान करती हैं. कुछ ऐसे सपनों का उल्लेख किया गया है जिन्हें दूसरों को बताने से व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, कुछ विशेष सपनों के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए. ऐसा करने से सपनों का शुभ प्रभाव को कम होता ही है साथ ही इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है. आइए जानते हैं इस तरह के सपनों के बारे में जिनको देखने के बाद पूरी तरह से गुप्त रखना चाहिए.
अगर कोई व्यक्ति सपने में धन, सोना या कोई और आर्थिक समृद्धि से जुड़ा सपना देखता है तो उसे इस बारे में किसी को भूलकर भी नहीं बताना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसे सपने के बारे में बताने से आर्थिक उन्नति रूक सकती है.
सपने में अपनी या किसी जानने वाले की मृत्यु दिखे तो ऐसा सपना अशुभ माना जाता है. वैसे स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ऐसे सपने संकेत देते हैं कि जीवन से परेशानियों का अंत शीघ्र ही होने वाला है. ऐसे में ऐसे सपने के बारे में किसी को हीं बताना चाहिए. इससे इसका शुभ प्रभाव खत्म हो सकता है.
अगर कोई व्यक्ति सपने में देवी-देवता के दर्शन पाता है या इसी तरह की आध्यात्मिक अनुभव करता है तो उसे इस बारे में भूलकर भी नहीं बताना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति की आध्यात्मिक प्रगति में रूक सकती है.
हरे-भरे बगीचे, फूल या ऐसी ही प्रकृति संबंधी सुंदर सपने को देखने के बाद कभी भी किसी से न बताएं. ऐसे सपने अत्यंत शुभ माने गए हैं लेकिन अगर इसे गुप्त न रखा गया तो सपने का शुभ फल प्रप्त नहीं होगा और जीवन में खुशियां और समृद्धि पाने में भी रुकावट आ सकती है.
देख गए कुछ विशेष सपनों के बारे में किसी से न बताने के बारे में कई मान्यताएं हैं. कुछ लोग मानते हैं कि सपने बता दिए गए तो उनकी ऊर्जा सुनने वालों में चली जाती है. जिससे सपने का असर कम हो जाता है.
वहीं कुछ लोगों की मान्यता है कि नकारात्मक विचारों वाले लोगों को जब शुभ सपने के बारे में पता चलता है तो वे उन पर अपने अंदर की नकारात्मकता डाल सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़