Advertisement
trendingPhotos2614460
photoDetails1hindi

सुभाष घई की वो 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ दिए थे कमाई के रिकॉर्ड, आज भी देखने बैठो तो नहीं भरता दिल

Subhash Ghai Blockbuster Movies: बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट देने वाले निर्देशकों में सबसे ऊपर सुभाष घई का ही नाम आता है, जिन्होंने हिंदी फिल्मों इंडस्ट्री से लेकर दर्शकों को ऐसी कई सदाबहार और यादगार ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिनको देखने के बाद वही पुराना समय याद आने लगता है और ऐसा लगता है कि काश उस एक बार फिर उस दौर में लौट सकते. उनकी ज्यादातर फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की हैं. आज हम उनकी ऐसी ही 10 सबसे बड़ी हिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आज भी देखने बैठो तो दिल नहीं भरता. 

सुभाष घई की ब्लॉकबस्टर फिल्में

1/11
सुभाष घई की ब्लॉकबस्टर फिल्में

सुभाष घई, जिनको राज कपूर के बाद हिंदी सिनेमा का ‘दूसरा शोमैन’ कहा जाता है. उन्होंने बॉलीवुड को ऐसी-ऐसी फिल्में दी हैं, जिनको अगर आज भी देखने बैठो तो दिल नहीं भरता. ऐसा लगता है कि काश ये दौर एक बार फिर लौट कर आए. 24 जनवरी, 1945 को जन्मे सुभाष घई ने इन 55 सालों में ऐसी कहानियां बनाई, जिनमें इमोशन, म्यूजिक, ड्रामा और खूबसूरत सीन देखने को मिले. उनकी फिल्में लोगों को खूब पसंद आई. आज उनके 80वें जन्मदिन पर उनकी ऐसी ही 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों के बारे में हम बताने जा रहे हैं.

कालीचरण (1976)

2/11
कालीचरण (1976)

मजेदार बात ये है कि सुभाष घई ने शुरुआत में एक्टर बनने की कोशिश की थी, लेकिन कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने के बाद उन्होंने निर्देशन का फैसला किया और साल 1976 में आई फिल्म 'कालीचरण' सुभाष घई की पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने बतौर निर्देशक काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय और डैनी डेन्जोंगपा जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म ने घई को एक सफल निर्देशक के तौर पर मजबूत शुरुआत दी थी. 

हीरो (1983)

3/11
हीरो (1983)

ये फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया था. सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ को फिल्मों में लॉन्च करने में मदद की थी. जैकी का टपोरी स्टाइल दर्शकों को खूब पसंद आया था, जिनसे उनको खूब नेम फेम भी दिलाया था. ये फिल्म घई के साथ-साथ जैकी श्रॉफ के करियर की भी सबसे बड़ी हिट मानी जाती है, जिसने उनको रातों-रात फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने का मौका दिया था. आज भी इस फिल्म के गाने खूब पसंद किए जाते हैं. 

कर्ज (1980)

4/11
कर्ज (1980)

सुभाष घई की शुरुआती हिट फिल्मों में से एक 'कर्ज' फिल्म भी थी, जो 1980 में आई थी. इस फिल्म की कहानी बदला और पुनर्जन्म पर आधारित थी. फिल्म में ऋषि कपूर ने एक ऐसे इंसान का किरदार निभाया था, जो अपनी हत्या के बाद दोबारा जन्म लेता है और वो अपनी मौत का बदला लेने के लिए लौटता है. फिल्म की कहानी से लेकर इसके गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के फेमस गानों में 'ओम शांति ओम' आज भी खूब सुना और पसंद किया जाता है. 

खलनायक (1993)

5/11
खलनायक (1993)

सुभाष घई की 13 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की 1993 में आई फिल्म 'खलनायक' भी है. फिल्म सस्पेंस, ड्रामा और एक्शन का शानदार मिश्रण है. आज तक इस फिल्म का गाना 'चोली के पीछे क्या है' फैंस का पसंदीदा बना हुआ है. फिल्म का कहानी से लेकर एक्शन तक आज भी इस फिल्म को चाहे जितनी बार भी देख लो मन नहीं भरता. संजय दत्त ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी को हैरान कर दिया था.

मेरी जंग (1985)

6/11
मेरी जंग (1985)

1985 में रिलीज हुई फिल्म 'मेरी जंग' की कहानी एक कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित है, जो एक युवक की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. उसे ये चौंकाने वाली सच्चाई पता चलती है कि उसके पिता को पुलिस ने गलत आरोपों में फंसा कर फांसी पर चढ़ाया था. फिल्म में अनिल कपूर, मीनाक्षी शेषाद्री, नूतन और अमरीश पुरी जैसे दिग्गज कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. इस फिल्म की गहरी कहानी और शानदार म्यूजिक ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई और इसे एक बड़ी हिट फिल्म बना दिया.

परदेस (1997)

7/11
परदेस (1997)

घई की ये शानदार फिल्म गंगा की कहानी है, जिसे महिमा चौधरी ने निभाया है. गंगा की सगाई एक एनआरआई से होती है, लेकिन कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब वो शाहरुख खान के किरदार अर्जुन से प्यार कर बैठती है. अर्जुन उसके मंगेतर के परिवार के लिए काम करता है. आज भी ये फिल्म बहुत से लोगों के दिल के बेहद करीब है. इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गाने 'आई लव माई इंडिया', 'ये दिल दीवाना' और 'दो दिल मिल रहे हैं' इसको और भी खास बनाते हैं. 

राम लखन (1989)

8/11
राम लखन (1989)

ये फिल्म सुभाष घई की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक मानी जाती है क्योंकि इसमें फैमिली ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी का अच्छा मिश्रण देखने को मिलता है. फिल्म दो भाइयों की कहानी है, जिनका किरदार जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने निभाया है. ये दोनों भाई अपने पिता की हत्या करने वाले अपराधियों को पकड़ने की कोशिश करते हैं और इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. फिल्म के गाने, खासकर 'माई नेम इज लखन' ने इसे और भी खास बना दिया था. 

सौदागर (1991)

9/11
सौदागर (1991)

सुभाष घई के कई चमत्कारों में से एक ये भी था कि उन्होंने 1991 में इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गज अभिनेता, दिलीप कुमार और राज कुमार को एक साथ पर्दे पर उतारा था. दोनों 'सौदागर' में साथ नजर आए थ, जिसकी बहुत दिलचस्प थी और दोनों अभिनेता अपने बेहतरीन अभिनय के लिए बहुत सराहे गए. ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक थी. इसके अलावा, फिल्म को कई पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. आज भी इसके गानों को पसंद किया जाता है. 

ताल (1999)

10/11
ताल (1999)

साल 1999 में आई फिल्म 'ताल' एक म्यूजिकल फिल्म हैं, जिसमें ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी प्यार और उसके बीच आने वाले छोटे-बड़े कद को दिखाती है. इसके साथ ही, फिल्म में एआर रहमान के संगीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया था जो आज भी काफी हिट हैं. फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था, जिन्होंने कहानी में गहरी भावनाएं जोड़ने का काम किया. इस फिल्म में ऐश्वर्या ने कई सीन्स में मेकअप नहीं किया. 

विधाता (1982)

11/11
विधाता (1982)

इस फिल्म के लिए घई ने कई बॉलीवुड सितारों को एक साथ लाने का काम किया. फिल्म में संजय दत्त, संजीव कुमार, धर्मेंद्र और शम्मी कपूर जैसे कलाकार शामिल थे. इन सभी ने अपनी-अपनी भूमिकाओं में बहुत अच्छे निभाया. फिल्म दर्शकों के दिलों में बस गई. इन कलाकारों का प्रदर्शन इतना प्रभावशाली था कि लोग आज भी उनकी यादों में खो जाते हैं. इन सितारों ने अपने अभिनय से फिल्म को खास बना दिया और उनकी भूमिका ने फिल्म को और भी दिलचस्प बना दिया. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़