Advertisement
trendingPhotos2579172
photoDetails1hindi

Photos: 20 साल पुरानी एयरलाइन, ₹3800 करोड़ का मार्केट कैप, सस्ते टिकट पर हवाई सफर कराने वाली जेजू एयर पहली बार हुई भयानक हादसे की शिकार

साल 2024 के अंतिम दिन बेहद दुखद साबित हो रहे हैं. दक्षिण कोरिया के विमान हादसे से सबको सन्न कर दिया.  दक्षिण कोरिया में बोइंग बोइंग 737-800 लैंडिंग के वक्त मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गई.

South Korea Plane Crash

1/7
South Korea Plane Crash

South Korea Plane Crash: साल 2024 के अंतिम दिन बेहद दुखद साबित हो रहे हैं. दक्षिण कोरिया के विमान हादसे से सबको सन्न कर दिया.  दक्षिण कोरिया में बोइंग बोइंग 737-800 लैंडिंग के वक्त मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गई. विमान में सवार 181 लोगों में से अब तक  85 लोगों की मौत हो चुकी है. लैंडिंग के वक्त विमान के लैंडिंग गियर में तकनीकी गड़बनी आने की वजह से विमान एयरपोर्ट की दीवार से टकराते ही आग का गोला बन गई. क्रैश का शिकार हुई जेजू एयरलाइन (Jeju Airlines) का यह विमान बैंकॉक से दक्षिण कोरिया वापस आ रहा था.

लो कॉस्ट एयरलाइन है जेजू एयर

2/7
 लो कॉस्ट एयरलाइन है जेजू एयर

 

 जेजू एयरलाइंस दक्षिण कोरिया की लो कॉस्ट एयरलाइंस है. कम किराए पर लोगों सफर करवाने वाली लो कॉस्ट एयरलाइंस को बजट या डिस्काउंट एयरलाइन भी कहा जाता है, एक एयरलाइन है जिसका ऑपरेटिंग कॉस्ट कम करने पर जोर होता है.  

साउथ कोरिया का Jeju Airlines

3/7
साउथ कोरिया का Jeju Airlines

ऑपरेटिंग कॉस्ट कम होने पर टिकट किराया भी कम होता है.  साउथ कोरिया का Jeju Airlines लो कॉस्ट एयरलाइंस है. लागत कम कर वो लोगों को सस्ते हवाई टिकट का ऑफर देता है.    

20 साल पुरानी है कंपनी

4/7
 20 साल पुरानी है कंपनी

 

जेजू एयरलाइंस दक्षिण कोरिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है. सबसे बड़ी बात है कि यह देश की पहली लो कॉस्ट एयरलाइन है. साल 2005 में इसकी शुरुआत हुई. साल 2006 में पहली फ्लाइट ने उड़ान भरा. साल 2011 तक यह देश की सबसे बड़ी लो कॉस्ट एयरलाइन भी रही. एयरलाइन का नामसाउथ कोरिया के सबसे बड़े आईलैंड जेजू के नाम पर रखा गया.  

19 साल के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा हादसा

5/7
 19 साल के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा हादसा

 

29 दिसंबर 2024 को मुआन एयरपोर्ट पर हादसे के शिकार हुई जेजू एयर की विमान में सवार 181 लोगों में से 85 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है और इसकी और बढ़ने की संभावना है. बता दें कि Jeju Air के 19 सालों के इतिहास में ये पहली बार है जब एयरलाइन हादसे की शिकार हुई है. इससे पहले 12 अगस्त 2007 को ही  Jeju Air Flight 502 भी रनवे पर ओवरशूट हो गई थी, लेकिन उस हादसे में किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.  

कंपनी के मालिक

6/7
 कंपनी के मालिक

 

Jeju एयरलाइंस की नींव एक्यूंग ग्रुप और जेजू प्रांत की सरकार ने मिलकर रखी थी. एयरलाइंस मुख्यतौर पर घरेलू उड़ानों के लिए जानी जाती है. इसके अलावा एयरलाइंस चीन, जापान, इंडोनेशिया, हॉन्ग कॉन्ग, सिंगापुर देशों के लिए उड़ान भरती है.  

कितनी बड़ी कंपनी

7/7
 कितनी बड़ी कंपनी

कंपनी के पास कुल 42 विमानों का बोड़ा है. जिसमें से 40 यात्री विमान और दो कार्गो विमान हैं. साउथ कोरिया की लिस्टेड कंपनी जेजू एयर का मार्केट कैप  66 हजार करोड़ वॉन यानी 3800 करोड़ रुपये के करीब है.  बता दें कि जिस एयरपोर्ट पर ये हादसा हुआ वो मुआन एयरपोर्ट साउथ कोरिया का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़