Advertisement
trendingPhotos2597774
photoDetails1hindi

पैंट की इस जेब में कभी न रखें फोन, बम की तरह हो सकता है धमाका, जानें सही जगह

Smartphone Blast: स्मार्टफोन को पैंट की किस जेब में रखना चाहिए, यह एक ऐसा सवाल है जो अक्सर लोगों के मन में उठता है. लेकिन, कई लोगों को इसका सही जवाब नहीं पता होता. अगर आपको भी इसके बारे में जानकारी नहीं है तो परेशान मत होइए. यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जो दिन के ज्यादातर समय लोगों के पास रहता है. इसलिए फोन को सही जेब में रखना जरूरी हो जाता है. गलत जेब में फोन रखने से उसमें ब्लास्ट होने का खतरा होता है. आइए आपको फोन को रखने की सही जगह बताते हैं. 

स्मार्टफोन को सही जगह पर रखना

1/5
स्मार्टफोन को सही जगह पर रखना

स्मार्टफोन को सही जगह पर रखने से न सिर्फ आपको आरामदायक महसूस होगा और बल्कि आपको पूरे दिन कोई भी काम करने में दिक्कत नहीं होगी. फोन को सुरक्षित रखना इसलिए भी जरूरी है ताकि वह खो न जाए और न ही उसमें कोई डैमेज हो. 

 

नुकसान

2/5
नुकसान

कुछ लोग स्मार्टफोन को अपने पैंट की पिछली पॉकेट में रख लेते हैं. लोगों को लगता है कि इससे वे कूल लगते हैं. लोग स्टाइल मारने के लिए ऐसा करना पसंद करते हैं. लेकिन, ऐसा करने के कई नुकसान होते हैं. 

 

गर्म

3/5
गर्म

पैंट की पिछली पॉकेट आमतौर पर काफी टाइट होती है. स्मार्टफोन को लगातार यूज करने से वह कई बार गर्म हो जाता है. ऐसे में टाइट पॉकेट में रखने से फोन की बैटरी फूलने और फटने का खतरा बढ़ जाता है. 

 

इन बातों का खतरा

4/5
इन बातों का खतरा

पीछे की जेब में फोन रखना सबसे अच्छा ऑप्शन नहीं है. इससे बैठने या झुकने पर फोन गिरने या स्क्रीन टूटने का खतरा रहता है. चलते समय फोन गिरने की भी संभावना रहती है. साथ ही चोरों के लिए पिछली पॉकेट से फोन चुराना भी आसान होता है. 

 

सही जगह

5/5
सही जगह

फोन को पैंट के आगे की जेब में रखना चाहिए. इससे फोन पर कम दबाव पड़ता है और यह सुरक्षित रहता है. इसके अलावा फोन को बैग में रखना सबसे सुरक्षित होता है. इससे फोन सुरक्षित रहता है और चोरी होने का खतरा भी कम होता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़