ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 31 जुलाई को शुक्र सूर्य की राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 25 अगस्त तक इसी में रहेंगे. ऐसे में मिथुन राशि वालों को थोड़ा संभलकर रहना होगा. शुक्र के गोचर करने से इस राशि वालों की सेहत पर प्रभाव देखने को मिलेगा. उनकी सेहत खराब हो सकती है. खर्चों पर लगाम लगाएं, नहीं तो फिजूल खर्ची आपके घर का बजट बिगाड़ कर रख देगी. ये समय आपके लिए कठिन साबित होगा.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र के गोचर से कर्क राशि वालों को एलर्ट रहना होगा. इस समय आपको धन हानि हो सकती है. या फिर आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. इस समय आप धन की कमी महसूस करेंगे. धन की बचत पर खास ध्यान देने की जरूरत है. शुक्र का नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर देखने को मिलेगा.
बता दें कि शुक्र सिंह राशि में ही गोचर करने जा रहे हैं. इस दौरान आपकी मैरिड लाइफ में तनाव देखने को मिलेगा. जीवनसाथी के साथ मन-मुटाव और वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. ऐसे में आपको मानहानि हो सकती है. इस समय खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. सुख-सुविधाओं में कमी आएगी.
इस राशि वालों को भी शुक्र के गोचर से प्रतिकूल परिणामों का सामना करना पड़ेगा. शुक्र के राशि परिवर्तन की वजह से आपकी सेहत ढीली रहेगी. सुख और धन लाभ में कमी आएगी. वहीं, फिजूलखर्च बढ़ने से आप परेशानी में घिर सकते हैं. सड़क दुर्घटना आदि हो सकती है. सावधानी के साथ वाहन चलाएं.
शुक्र का गोचर आपके करियर में कठिनाई ला सकता है. बिजनेस औ नौकरी वालों के लिए भी ये समय चुनौतियों से भरा होगा. इस सम दोस्तों के साथ किसी बात पर बहस आदि हो सकती है, जिससे आपके रिश्ते में खटास आएगी. इस समय निवेश करने से बचें, नहीं तो धन हानि हो सकती है.
शुक्र के राशि परिवर्तन का प्रभाव मकर राशि वालों के जीवन पर देखने को मिलेगा. इससे दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है. किसी बात की वजह से दोनों के बीच मतभेद हो सकता है, जो आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित करेगा. इस बीच आपकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़