Shani Gochar 2025: न्याय के देवता शनि गोचर करके मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. 30 साल शनि का मीन राशि में प्रवेश जबरदस्त बदलाव लाएगा और 3 राशि वालों की तकदीर बदल देगा.
Saturn Transit in Pisces 2025: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों में से शनि ऐसे ग्रह हैं, जिससे हर कोई खौफ खाता है. क्योंकि शनि कष्ट देने पर आए तो मिट्टी में मिला देते हैं और यदि कृपा करें तो फर्श से अर्श पर पहुंचा देते हैं. इसलिए शनि को रंक को राजा और राजा को रंक बनाने वाला ग्रह कहा जाता है.
शनि ग्रह 30 साल बाद गुरु ग्रह की राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं. 29 मार्च 2025 को शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे. शनि का मीन में गोचर बड़ा परिवर्तनकारी साबित होगा. इसका 3 राशियों पर तो बेहद शुभ असर होगा. इन लोगों को करियर और कारोबार में अप्रत्याशित रूप से तरक्की देखने को मिल सकती है. आइए जानें कौन सी वो भाग्यशाली राशियां है जिन्हें शनि गोचर का लाभ मिल सकेगा.
वृषभ राशि के जातकों पर शनि का राशि परिवर्तन बेहद शुभ फल देगा. इन लोगों की इनकम में अप्रत्याशित वृद्धि हो सकती है. नौकरी में जो प्रमोशन रुका हुआ था, वो अब मिलेगा. व्यापार में बड़ा लाभ होगा. अचानक कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. मन प्रसन्न रहेगा. शत्रुओं पर जीत मिलेगी. लव लाइफ, मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी.
तुला राशि के जातकों पर भी शनि देव खूब मेहरबान होंगे. कोर्ट-कचहरी के केस में सफलता मिल सकती है. नौकरी करने वालों को प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में बड़ा उछाल आएगा.
मकर राशि के लोगों को शनि बड़ा लाभ देंगे. आपका आत्मविश्वास-साहस बढ़ेगा. अचानक धन प्राप्त होगा. रुका हुआ पैसा मिलेगा. नौकरी व कारोबार में उन्नति मिलेगी. जीवन में खुशियां मिलेंगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़