बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार्स की लव स्टोरी काफी चर्चा में रहती है. कुछ स्टार्स की स्टोरी पूरी हो गई तो कुछ की अधूरी रह गईं, लेकिन फिर भी लोगों के बीच आज भी सुर्खियों में बनी रहती है. आज हम जिस एक्टर की लव स्टोरी की बात करने जा रहे हैं, उस एक्टर की प्रेम कहानी हमेशा लोगों की जुबान पर रहती है. आइए आज हम आपको एक ऐसी ही पागलपन से भरे इश्क का किस्सा सुनाते हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक प्रेम कहानियों के किस्से हैं. कई प्रेम कहानियों के किस्से तो ऐसे हैं कि लोगों की जुबान पर हमेशा रहती हैं. हालांकि कुछ स्टार्स की प्रेम कहानी पूरी हो गई तो कुछ की अधूरी रह गई, जो कभी पूरी नहीं हो पाई. इसके बावजूद काफी चर्चा में रहती है. आज हम राज कपूर और नरगिस की कहानी आपको बता रहे है. इन दोनों की जब मुलाकात हुई थी, तब उस वक्त राज कपूर की पहली शादी कृष्णा कपूर से हो चुकी थी. शादीशुदा होने के बावजूद राज कपूर नरगिस के प्यार में पड़ गए थे. खैर दोनों की प्रेम कहानी मुकम्मल तो नहीं हो पाई, लेकिन इन दोनों ने कोशिश काफी ज्यादा की थी.
राज कपूर और नरगिस ने साल 1948 में आई फिल्म 'आग' में सबसे पहले एक साथ काम किया था. इस फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास प्यार नहीं दिया था. जिसके बाद ये दोनों सितारे साल 1949 में फिल्म 'बरसात' में साथ नजर आए, इस फिल्म में इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई और फिल्म को जमकर प्यार दिया. इस मूवी के बाद से दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई थी. इन दोनों स्टार्स ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया, जिसमें 'आवारा', 'चोरी-चोरी', 'श्री 420' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. सिल्वर स्क्रीन की ये जोड़ी काफी सुपरहिट थी. इन दोनों की जोड़ी को एक साथ फैंस स्क्रीन पर देखना चाहते थे.
वक्त के साथ-साथ इन दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और राज कपूर और नरगिस के प्यार से एक्टर की पहली पत्नी वाकिफ थीं. राज कपूर नरगिस से दूसरी शादी करना चाहते थे, लेकिन वो अपनी पत्नी को भी नहीं छोड़ना चाहते थे. वहीं नरगिस भी राज कपूर से शादी करने के लिए काफी बेताब थीं. कुछ वक्त ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा.
एक दिन नरगिस राज कपूर से शादी करने के लिए होम मिनिस्टर तक से बात करने चली गई थीं. उस समय होम मिनिस्टर मोरारजी देसाई थे. राज कपूर से दूसरी शादी के लिए नरगिस ने उनसे इजाजत मांगी थी और इसके साथ नरगिस दूसरी शादी से जुड़े नियमों में भी बदलाव करना चाहती थीं. जिसके बाद नरगिस ने कई बड़े वकीलों से भी बात की और उनका सहारा लिया, लेकिन जैसा वो चाहती थीं, वो नहीं हो पाया था.
वक्त गुजरता रहा और नरगिस राज कपूर की पत्नी बनने का इंतजार करती रही और फिर बाद में वो रिश्ते से बाहर निकल गईं. साल 1957 में आयी फिल्म 'मदर इंडिया' की शूटिंग करते वक्त वो एक हादसे का शिकार हो गई थीं. इस हादसे में नरगिस को बचाने के लिए एक्टर सुनील दत्त सामने आए थे. जिसके बाद नरगिस और सुनील दत्त के बीच नजदीकियां बढ़ना शुरू हो गईं और कुछ वक्त बाद साल 1958 में दोनों ने शादी कर ली. नरगिस की शादी की खबर सुनने के बाद राज कपूर अपने दोस्तों के सामने ही रोने लग गए थे और अपने दर्द को छुपाने के लिए खुद को सिगरेट से जलाने लग गए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़