Pushpa 2: The Rule Collection: सुकुमार के डायरेक्शन में बनी अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इसी महीने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो इस साल 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई. ये फिल्म अपनी रिलीज वाले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और इसने कई रिकॉर्ड भी तोड़े. इस फिल्म को 'बेबी जॉन' और 'मुफासा: द लॉयन किंग' जैसी नई फिल्मों से टकराव का सामना भी करना पड़ा, फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. फिल्म ने तीन हफ्तों के अंदर और बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' को बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते हो चुके हैं और फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन दिनों के अंदर 500 करोड़ का, दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही 1000 करोड़ का और कुछ ही दिनों में 1500 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर सभी को चौंका दिया. फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ कई नए रिकॉर्ड भी बनाए, जिनको न जाने कौन सी फिल्म तोड़ पाएगी.
'पुष्पा 2' ने रिलीज के 20वें दिन पूरे भारत में 14.2 करोड़ रुपये की कमाई की, जो सोमवार के 13 करोड़ रुपये के कलेक्शन से ज्यादा है. फिल्म की ज्यादातर कमाई हमेशा की तरह हिंदी वर्जन से हुई, जबकि इसका ओरिजनल तेलुगु वर्जन ज्यादा कमाई नहीं कर पा रहा है. 20वें दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म का लाइफटाइम नेट कलेक्शन 700 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. ये हिंदी भाषा में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जिसने 'जवान', 'पठान' और 'स्त्री 2' जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
खास बात ये है कि हिंदी वर्जन में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली ये फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने सिर्फ भारत में ही करीब 1100 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. इतना ही नहीं, ये फिल्म वर्ल्डवाइड भी तगड़ी कमाई कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन हफ्तों के अंदर ही ग्लोबल लेवल पर अब 1600 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है. ये भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पहले स्थान पर नितेश तिवारी और आमिर खान की 'दंगल' है, जिसने 2000 करोड़ से ज्यादा कमाई थे, जिसमें सबसे ज्यादा कमाई चीन से हुई.
आमिर खान की 'दंगल' के बाद दूसरे स्थान पर एसएस राजामौली और प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' आती है, जिसने दुनिया भर में 1700 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. ऐसे में ये उम्मीद की जा सकती है कि कुछ दिनों ये फिल्म इन दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. 'पुष्पा 2' 2021 में आई सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. फिल्म महामारी के समय रिलीज हुई थी, जिसने 350 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी. दूसरे के बाद इसका तीसरा पार्ट भी रिलीज होगा.
बात दें, फिल्म अपनी रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी हुई है. इसकी रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग की गई थी. इस दौरान अल्लू अर्जुन बिन बताए थिएटर पहुंचे गए थे. जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की रेवती की मौत हो गई थी और उनके 8 साल के बेटे श्री तेज का घायल हो गया था, जिसकी कंडीशन क्रिटिकल बताई जा रही है. इस फिल्म को मंगलवार को पुलिस ने अल्लू अर्जुन से घंटों पूछताछ की, इस दौरान सुपरस्टार काफी इमोशनल हो गए. इससे पहले उनको एक रात के लिए गिरफ्तार किया गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़