Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra: बॉलीवुड से निकलकर ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा आज हर किसी के लिए एक इंस्पिरेशन बन चुकी हैं. इस बीच उनकी मां मधु चोपड़ा ने अपने इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि प्रियंका जब सिर्फ 7 साल की थीं, तब उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया था, जिसका उन्हें आज तक पछतावा है.
प्रियंका चोपड़ा, जो बॉलीवुड से लेकर ग्लोबल लेवल तक पहचान बना चुकी हैं, आज कई लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं. हाल ही में उनकी मां, मधु चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने प्रियंका को लेकर एक बड़ा फैसला लिया, जिसके लिए वो आज तक पछतावा करती है. आज भी उनको इस बात का दुख है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था. चलिए जानते हैं आखिर क्या था वो फैसला?
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में अपना और अपने देश का नाम रोशन किया है. बरेली जैसे छोटे शहर से निकलकर इंटरनेशनल स्टार बनने वाली प्रियंका की मां मधु चोपड़ा को आज अपनी बेटी पर बहुत गर्व है. लेकिन उनकी मां को एक बात का अफसोस भी है. अपने एक हालिया इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने बताया कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि उन्होंने प्रियंका को बचपन में पढ़ाई के लिए बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था.
आज भी वे इस फैसले के लिए दुखी महसूस करती हैं. हाल ही में प्रियंका की मां मधु ने समथिंग बिगर टॉक शो पर रॉड्रिगो से बात करते हुए बताया, 'मुझे नहीं पता कि मैं अच्छी मां थी या नहीं, लेकिन मुझे अब भी उस समय का पछतावा होता है. ये सोचकर आज भी मेरी आंखें भर आती हैं. वो वक्त मेरे लिए भी बहुत मुश्किल था. हर शनिवार, मैं अपना काम छोड़कर ट्रेन पकड़ कर उससे मिलने जाती थी. वो बोर्डिंग स्कूल में एडजस्ट नहीं कर पा रही थी और उसके लिए ये सब बहुत मुश्किल था'.
उन्होंने आगे बात करते हुए बताया, 'वो हर शनिवार मेरे आने का इंतजार करती थी. मैं उसके साथ समय बिताती थी'. प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका की टीचर उन्हें अक्सर टोकती थीं और कहती थीं कि आप बार-बार स्कूल मत आया करें. इस पर मधु ने कहा कि उनका बार-बार स्कूल जाना एक ऐसा फैसला था जिसमें पछतावा भी था और गर्व भी. उन्होंने कहा, 'ये फैसला मुश्किल था, लेकिन प्रियंका ने खुद को बहुत अच्छे से संभाल लिया और अपने दम पर खड़ी हुईं'.
बता दें कि प्रियंका के करियर को उनके पिता का बड़ा सपोर्ट मिला, जिन्होंने उन्हें इंडस्ट्री में स्टैबलिश करने में मदद की. प्रियंका ने अपने पिता के नाम का टैटू बनवाया था. पिता के निधन के बाद, वे अपनी मां मधु चोपड़ा के बहुत करीब हो गई हैं, जो हमेशा उनके अच्छे और बुरे समय में उनके साथ खड़ी रहीं. प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 2002 में तमिल फिल्म 'थामिजन' से की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'द हीरो - लव स्टोरी ऑफ अ स्पाय' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़