दुनियाभर में अपने गानों से धूम चाने वाली दुआ लीपा का भारत में पहली बार कॉन्सर्ट हो रहा है. ऐसे में उनके कॉन्सर्ट में बिजनेसमैन से लेकर फिल्म सितारों का जमावड़ा देखने को मिला है. दुआ लीपा के शो को देखने के लिए मुकेश अंबानी के जमाई राजा से लेकर बहूरानी राधिका मर्चेंट तक आए हैं. चलिए दिखाते हैं फोटोज.
ये दूसरा मौका है जब दुआ लीपा इंडिया आई हैं. पहले वह राजस्थान में छुट्टियां मनाने आई थीं. इस बार 30 नवंबर को मुंबई में उनका शो है तो पूरी मुंबई दीवानी हो रखी है. फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी फेमस सिंगर के शो के लिए पहुंच रहे हैं. नेहा शर्मा से लेकर अपूर्व मेहता तक पहुंचे हैं.
इस सफेद लग्जरी कार में कोई और नहीं बल्कि मुकेश अंबानी की छोटी बहूरानी राधिका मर्चेंट हैं. वह दुआ लीपा की फैन हैं और इस कॉन्सर्ट के लिए काफी एक्साइटेड. तभी तो वह अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर यहां पहुंची हैं.
ये हैं नेहा शर्मा और उनकी बहन आयशा शर्मा. दोनों दुआ के शो के लिए पहुंची हैं. नेहा और आयशा का ड्रेसअप भी काफी कूल है और दोनों साथ में पैप्स को कुछ इस अंदाज में पोज देती नजर आईं.
वहीं नीता अंबानी के जमाई राजा आनंद पिरामल भी गाड़ी में स्पॉट हुए. वह गाड़ी की आगे वाली सीट पर बैठे दिखे. उन्हें भी दुआ लीपा के कॉन्सर्ट के बाहर स्पॉट किया गया. हालांकि इस दौरान आनंद पिरामल की वाइफ ईशा अंबानी नजर नहीं आईं.
दुआ लीपा की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में गजब की देखने को मिलती है. सिर्फ 29 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया पर धाक जमाई है. अपने करियर में वह सात 'ब्रिट' पुरस्कार और तीन 'ग्रैमी' पुरस्कार से लेकर टाइम पत्रिका की 2024 की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल हो चुकी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़