Advertisement
trendingPhotos2559292
photoDetails1hindi

ऐसी शादी, जब दामाद जी के स्वागत में ससुर ने खर्च कर दिए थे ₹240 करोड़, शाही इंतजाम देखती रह गई दुनिया

Most Expensive Wedding: 20 साल पहले एक ऐसी शादी हुई थी, जिसके चर्चे आज भी होते हैं. इस शाही में ऐसे शादी इंतजाम किए गए थे, तस्वीरें दुनियाभर में वायरल हो गई थी. विदेशी दामाद के स्वागत में ससुर ने कोई कसर नहीं छोड़ी और शादी पर 240 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.

Most Expensive Wedding

1/6
 Most Expensive Wedding

 

Most Expensive Wedding: 20 साल पहले एक ऐसी शादी हुई थी, जिसके चर्चे आज भी होते हैं. इस शाही में ऐसे शादी इंतजाम किए गए थे, तस्वीरें दुनियाभर में वायरल हो गई थी. विदेशी दामाद के स्वागत में ससुर ने कोई कसर नहीं छोड़ी और शादी पर 240 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. जितनी चर्चा इस शादी की हुई, उतनी ही चर्चा शादी में हुए खर्चों की भी हुई थी. साल 2004 में हुई इस बिग फैट वेडिंग पानी की तरह पैसा बहाया गया. ये शादी दो दशक पहले दुनिया की सबसे महंगी शादी थी. जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया. 

सबसे महंगी शादी का रिकॉर्ड

2/6
 सबसे महंगी शादी का रिकॉर्ड

 

ये शादी इतनी महंगी थी कि इसे उस वक्त इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे महंगी शादी का खिताब हासिल हुआ. स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल की बेटी  वनिशा की शादी में साल 2004 में फ्रांस में हुई थी. उद्योगपति ने अपनी बेटी की शादी में दिल खोलकर पैसा खर्च किया था, 6 दिन तक चले वेडिंग फंक्शन में दुनियाभर के दिग्गज शामिल हुए थे.  

कौन हैं लक्ष्मी निवास मित्तल के दामाद

3/6
 कौन हैं लक्ष्मी निवास मित्तल के दामाद

 

ArcelorMittal के मालिक और मेटल किंग के नाम से मशहूर लक्ष्मी मित्तल की बेटी  वनिशा की शादी ब्रिटिश-इंडियन बिजनेसमैन अमित भाटिया से हुई हैं. साल 2004 में ये शादी पेरिस में हुई थी. शादी के फंक्शन पैलेस ऑफ वर्शेली में हुए थे. शादी में दावत के लिए Jardin des Tuileries से स्पेशली शेफ बुलाए गए थे.  

कौन हैं दामाद अमित भाटिया

4/6
 कौन हैं दामाद अमित भाटिया

 

लक्ष्मी निवास मित्तल के दामाद अमित भाटिया आयबे कैपिटल के फाउंडर और एमडी हैं. उनके पास कॉर्पोरेट फाइनेंस और प्राइवेट इक्विटी में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है. 

10000 मेहमान

5/6
  10000 मेहमान

 

यह ग्रांड इंडियन वेडिंग इवेंट में 10000 से अधिक लोग शामिल हुए थे. शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय समेत कई बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स ने इस वेडिंग इवेंट में परफॉर्म किया. अमेरिकन सिंगर काइली मिनॉग ने एक घंटे की परफॉर्मेंस के लिए 1 करोड़ रुपये लिए.  

ईशा अंबानी की शादी में कितना खर्च

6/6
 ईशा अंबानी की शादी में कितना खर्च

 

साल 2018 में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से की. इस शादी में उन्होंने पैसे की कोई कमी नहीं की. इस शादी में मुकेश अंबानी से करीब 700 करोड़ रुपये का खर्च किया.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़