Advertisement
trendingPhotos2628994
photoDetails1hindi

पूरे दिन कोई काम नहीं होगा सफल यदि सुबह उठते ही देख ली इन 5 में से एक भी चीज

Good Morning Tips: सुबह का समय काफी हद तक तय करता है कि आपका पूरा दिन कैसा जाएगा. यदि आप सुबह जागते ही कुछ अशुभ चीजें देख लें तो दिन बिगड़ना तय है.

1/6

Vastu Tips: दुनिया भर के लाइफ कोच, आध्‍यात्मिक गुरु, मोटिवेशनल स्‍पीकर कहते हैं कि सुबह की शुरुआत पॉजिटिवटी के साथ करें. इससे पूरा दिन अच्‍छा जाता है. यदि सुबह जागते ही कुछ गलत या अशुभ काम किए जाएं तो दिन में असफलता, तनाव, हानि झेलनी पड़ती हैं. वास्‍तु शास्‍त्र में बताया गया है कि सुबह उठते ही कुछ अशुभ चीजों को देखने की गलती ना करें.

बंद घड़ी

2/6
बंद घड़ी

सुबह के समय बंद घड़ी देखना आपके जीवन में बुरे वक्‍त की शुरुआत कर देता है. ये गलती ना केवल आपका पूरा दिन खराब कर सकती है, बल्कि घर में भारी वास्‍तु दोष पैदा करती है. लिहाजा घर में कभी भी बंद घड़ी ना रखें.

शीशा

3/6
शीशा

हमेशा से सुबह जागते ही शीशा देखने की मनाही की जाती है, क्‍योंकि रात भर सोने के बाद व्‍यक्ति अस्‍त-व्‍यस्‍त हो जाता है. चेहरे पर नकारात्‍मकता रहती है. लिहाजा मुंह धोने के बाद ही शीशा देखें.

जूठे बर्तन

4/6
जूठे बर्तन

किचन में रात भर जूठे बर्तन छोड़ना मां लक्ष्‍मी को नाराज कर देता है और ऐसे घर में कभी पैसा नहीं टिकता है. उस पर सुबह जागते ही जूठे बर्तन देखना आपके जीवन को तबाह करने के लिए काफी है.

जंगली जानवरों की फोटो

5/6
जंगली जानवरों की फोटो

घर में जंगली जानवरों की फोटो ना लगाएं. यदि ऐसा कोई भी कलाकृति घर में है तो उसे सुबह जागते ही देखने की गलती तो बिल्‍कुल ना करें. यह तनाव, चिड़चिड़ापन, अशांति समेत कई समस्‍याएं देती है.

झाड़ू-कूड़ेदान

6/6
झाड़ू-कूड़ेदान

सुबह जागते ही झाड़ू और कूड़ादान भी ना देखें. बेहतर है घर में ऐसी जगह रखें जहां से ये बाहरियों को नजर ना आएं, ना ही आपके बेडरूम के आसपास हों.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़