Advertisement
trendingPhotos2518400
photoDetails1hindi

PHOTOS: 21 साल की विक्टोरिया केजर थेलविग के सिर सजा Miss Universe 2024 का ताज, 120 देशों की सुंदरियों को हराकर बनीं 'ब्रह्मांड सुंदरी'

Miss Universe 2024 Photos: डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग ने साल 2024 का 'मिस यूनिवर्स' का खिताब जीता. ये ताज पहली बार डेनमार्क की झोली में गया है. ये 73वां कॉन्टेस्ट शनिवार रात मेक्सिको सिटी एरिना में हुआ था, जिसमें 120 से अधिक सुंदरियों ने हिस्सा लिया. मिस नाइजीरिया चिडिम्मा एडेत्शिना दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मिस मेक्सिको मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान तीसरे स्थान पर रहीं. देखिए विक्टोरिया केजर थेलविग की विनिंग फोटोज.

विक्टोरिया केजर थेलविग बनीं मिस यूनिवर्स

1/6
विक्टोरिया केजर थेलविग बनीं मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट में लिखा गया.' एक नए युग की शुरुआत! डेनमार्क को 73वीं मिस यूनिवर्स की बधाई.' इसके साथ ही कई विनिंग तस्वीरें शेयर की जिसमें विक्टोरिया बेहद खुश नजर आईं.

 

उम्र 21 साल

2/6
उम्र 21 साल

21 साल की विक्टोरिया की इस जीत की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ये अच्छी डांसर के साथ-साथ एक वकील भी हैं. विक्टोरिया ने जजों के सभी सवालों का इतनी खूबसूरती से जवाब दिया और साबित कर दिया कि वो ब्यूटी विद ब्रेन हैं.

इस सवाल का जवाब देकर जीता ताज

3/6
इस सवाल का जवाब देकर जीता ताज

अब चलिए आपको बताते हैं वो सवाल, जिसका जवाब देकर विक्टोरिया ने इस चमचमाते ताज को अपने नाम किया. सवाल है- 'मिस यूनिवर्स ने कई पीढ़ियों की महिलाओं को प्रेरित किया है.आपको देखने वालों के लिए क्या संदेश है?' 

'ब्यूटी विद ब्रेन' विक्टोरिया

4/6
'ब्यूटी विद ब्रेन' विक्टोरिया

इस सवाल का जवाब देते हुए इन्होंने कहा- 'दुनिया के लोग मुझे देख रहे हैं. उनके लिए मेरा यही मैसेज है कि आप चाहे जहां से भी आए हों, आपका अतीत चाहे जो भी हो. आप हमेशा अपनी ताकत से खुद को बदल सकते हैं. आपको बस लड़ते रहता हैं. मैं आज यहां इसलिए खड़ी हूं क्योंकि मैं बदलाव चाहती हूं. मैं इतिहास बनाना चाहती हूं. यही मैं आज कर रही हूं. इसलिए कभी भी हिम्मत मत हारो. हमेशा अपने आप पर और अपने सपनों पर विश्वास रखो.यही वो है जो आपको और हमें करना है.'

रो पड़ीं मिस यूनिवर्स

5/6
रो पड़ीं मिस यूनिवर्स

विक्टोरिया का नाम जैसे ही जजों ने बतौर विनर अनाउंस किया तो वो पहले तो यकीन ही नहीं कर पाईं. अपनी जीत से वो इतनी ज्यादा खुश हुईं कि इमोशनल हो गईं. यहां तक कि उनके आंसू भी छलक पड़े.

भारत की रिया सिंघा हो गई थीं बाहर

6/6
भारत की रिया सिंघा हो गई थीं बाहर

भारत की तरफ से मिस यूनिवर्स 2024 में इस बार रिया सिंघा गई थीं. वो टॉप 30 में तो जगह बनाने में कामयाब हो गई थीं. लेकिन टॉप 12 में नहीं आ पाईं. जिससे करोड़ों भारतीयों का सपना चकनाचूर हो गया.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़