Millionaire Hiroto Kiritani: करोड़पति, अरबपतियों की जिंदगी को देखकर अक्सर हम यहीं अनुमान लगाते हैं कि उसने आलीशान जिंदगी किसी की नहीं होगी. ब्रांडेड कपड़े, आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियां, स्वादिष्ट खाने, सोने-चांदी सबकुछ.
GOD OF FREEBIES: करोड़पति, अरबपतियों की जिंदगी को देखकर अक्सर हम यहीं अनुमान लगाते हैं कि उसने आलीशान जिंदगी किसी की नहीं होगी. ब्रांडेड कपड़े, आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियां, स्वादिष्ट खाने, सोने-चांदी सबकुछ. तिजोरी में पैसा हो तो जो चाहो वो कर लो, लेकिन आज एक ऐसे करोड़पति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी तिजोरी में करोड़ों रुपये है, लेकिन उनकी जिंदगी फ्री के कूपनों पर कट रही है. सवारी के नाम पर उसके पास सिर्फ एक साइकिल है, जो भी उसने फ्री के कूपनों से ही लिया है.
पैसा हो तो लोग खर्च करने में गुरेज नहीं करते हैं, लेकिन जापान के रहने वाले करोड़पति हिरोतो किरितानी (Hiroto Kiritani) की सोच कुछ अलग ही है. दौलत की कोई कमी नहीं है. 1000 से ज्यादा कंपनियों में इन्होंने मोटा पैसा लगा रखा है, लेकिन इसकी लाइफस्टाइल देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ये करोड़पति कहने को तो करोड़ों को मालिक है, लेकिन पाई-पाई के पैसों का हिसाब रखता है. करोड़ों का मालिक, लेकिन इसकी जिंदगी लोअर मिडिल क्लास वालों की तरह है, जिसके पास न तो कोई गाड़ी है और न ही महंगे रेस्टोरेंट में डिनर करने की हिम्मत. ये तो फ्री के कूपन और मुफ्त के खाने के जुगाड़ पर अपनी जिंदगी जी रहा है.
हिरोतो किरितानी के पास कोई कार नहीं है. बस एक साइकिल है, जिससे वो सुबह उठते ही इस खोज में निकल जाता है कि कैसे फ्री कूपन से उसकी जिंदगी कट जाए. खाने का जुगाड़ हो जाए.साउथ चाइना म़ॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हिरोतो किरितानी इतनी ज्यादा संपत्ति होने के बावजूद भी साधारण कपड़े पहनते हैं. लग्जरी ब्रांड से दूर रहते हैं और कूपन का इस्तेमाल खाना-पीना करते हैं.
शॉन्गी (चेस जैसा जापानी खेल) प्लेयर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले हिरोतोने ने स्टॉक मार्केट में खूब पैसा लगा रखा है. शेयर बाजार से उन्हें100 मिलियन येन यानि 5,46,35,880 रुपये का मुनाफा हुआ. साल 2024 के 6 महीनों में उनकी दौलत 32,81,59,920 रुपये तक पहुंच गई. उनके घर में पैसों की कोई कमी नहीं है. नोट इतने है कि घर में कैश भरा हुआ है, लेकिन उसे वो खर्च नहीं करते हैं. घर ऐसा जैसे कोईन स्टोर रूम हो.
पैसे बचाने के लिए वो फ्री कूपन का कोई मौका नहीं छोड़ते. उनका मानना है कि कूपन एक्सपायर हो जाना शर्मनाक है, सुबह ही अपनी साइकिल से निकल जाते हैं और कूपन की बदौलत फ्री में खाने-पीने से लेकर मूवी का मजा लेते हैं. उनके पास 300 से ज्यादा फ्री मूवी कूपन है, जहां फिल्म देखने के बजाए वो आरामदायक कुर्सियों पर नींद का मजा लेते हैं.
पैसे की बर्बादी से बचने के लिए उन्होंने फूड, कपड़े और एंटरटेंनमेंट की 1000 से अधिक कंपनियों से कूपन और शेयरहोल्डर्स भत्ते इकट्ठा करते हैं. अपनी कूपन-फंडेड साइकिल से टोक्यो में घूम घूमकर मुफ्त भोजन के लिए रेस्टोरेंट जाते हैं,. फ्री जिम मेंबरशिप, मूवी टिकट, सॉना कराओके सेशन, बंजी जंपिंग से लेकर रोलर कोस्टर का मजा लेते हैं.
साल 2008 में जब शेयर बाजार क्रैश हुआ था, हिरोतो को बडज़ा नुकसान हुआ था. उनके 200 मिनियन येन डूब गए थे. इस घटना के बाद से वो उन्होंने अपनी आदत बदल दी और पैसे उड़ाने छोड़ दिए. उसके बाद उन्होंने पैसे बर्बाद नहीं करने की कसम खाई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़