Advertisement
trendingPhotos2649325
photoDetails1hindi

Mangal Gochar 2025: शनि के पुष्य नक्षत्र में मंगल का गोचर तीन राशियों के खोल देगा भाग्य, कदमों में होगा पैसा पावर

Mangal Pushya Yog Empact In Hindi: सभी ग्रह तय समय पर अपना नक्षत्र परिवर्तन करते हैं जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. आइए जानें कि मंगल के नक्षत्र परिवर्तन से किन तीन राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ने वाला है.

'मंगल पुष्य योग'

1/10
 'मंगल पुष्य योग'

ज्योतिषीय गणना की मानें तो मंगल ग्रह शनि के स्वामित्व वाले नक्षत्र में गोचर करने वालें हैं. भूमिपुत्र और ग्रहों के सेनापति मंगल को ऊर्जा, उत्साह, साहस, आत्मबल का कारक माना जाता है. शनि के पुष्य नक्षत्र में मंगल के प्रवेश से 'मंगल पुष्य योग' बनेगा

ज्योतिषीय गणना

2/10
ज्योतिषीय गणना

ज्योतिषीय गणना कहती है कि 12 अप्रैल 2025 को सुबह 6:32 बजे मंगल ग्रह का शनि के नक्षत्र पुष्य में गोचर होगा. मंगल की खगोलीय स्थिति का ज्योतिष में हमेशा से विशेष महत्व रहा है और इस तरह मंगल पुष्य योग का निर्माण सभी राशियों पर प्रभाव डाल सकता है.

मंगल पुष्य योग से तीन राशियों को लाभ

3/10
मंगल पुष्य योग से तीन राशियों को लाभ

मंगल का पुष्य नक्षत्र में गोचर तीन राशियों के जातकों को कई लाभ करा सकता है जैसे कि आर्थिक लाभ, करियर में उन्नति के अवसर और जातकों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली के आगमन का संकेत मिलना.  

दरिद्रता का नाश

4/10
दरिद्रता का नाश

कौन सी तीन राशियां मंगल के नक्षत्र गोचर से राशिचक्र की तीन राशियों का भाग्य बदल सकता है. जातक के दुख और दरिद्रता का नाश हो सकता है. आइए जानें ये तीन भाग्यशाली राशियों के बारे में. 

कर्क राशि (cancer)

5/10
कर्क राशि (cancer)

कर्क राशि के जातकों पर मंगल ग्रह के पुष्य नक्षत्र में गोचर करने से बेहद शुभ और लाभकारी प्रभाव पड़ सकता है. जातक की किस्मत चमक सकती है. सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. कार्यक्षेत्र में तारीफ हो सकती है.वैवाहिक जीवन में खुशहाली और पारिवारिक सदस्यों के साथ संबंध बेहतर हो सकते हैं. 

कर्क राशि के जातक

6/10
कर्क राशि के जातक

कर्क राशि के जातकों का फंसा धन उन्हें मिल पाएगा. अचानक ही आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगेगी. धन संकट दूर होगा और घर में शुभ और मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे. जातक की सेहत सुधर सकती है. संतुलित आहार व नियमित दिनचर्या में रहना जातक के लिए अधिक लाभकारी हो सकता है. 

कन्या राशि (virgo)

7/10
कन्या राशि (virgo)

कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल का पुष्य नक्षत्र में प्रवेश शुभ अवसर लाने वाला साबित होगा. आर्थिक लाभ से लेकर करियर में उन्नति, मेहनत पूरा फल और प्रतिभा को मान्यता मिल सकेगी. जातक नई ऊंचाई पर पहुंच सकेंगे. गरीबी दूर होगी और आत्मविश्वास बढ़ सकेगा. जीवन के हर क्षेत्र में सफलता कदम चूमेगी. 

कन्या राशि के जातक

8/10
कन्या राशि के जातक

कन्या राशि के जातक को वैवाहिक जीवन सुखद और संतोषजनक दिन देखने को मिल सकते हैं. नया व्यापार या नई नौकरी के रास्ते खुलेंगे. मंगल के नक्षत्र गोचर का समय जातक के लिए एकदम अनुकूल रहने वाला है. स्वास्थ्य का विशेष रूप से इस समय ध्यान रखें, तनाव दूर करने के लिए नियमित व्यायाम करें और सेहतमंद भोजन लें. 

मीन राशि (pisces)

9/10
मीन राशि (pisces)

मीन राशि के जातकों के लिए मंगल का पुष्य नक्षत्र में गोचर करना खुशहाली और समृद्धि लाने के कारक बन सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत हो पाएगी. धन लाभ के अवसर आएंगे. कार्यस्थल पर प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ेंगी लेकिन इससे जुड़ी चुनौतियों का भी सामना जातक अच्छे से कर पाएंगे. 

मीन राशि के जातक

10/10
मीन राशि के जातक

मीन राशि के जातक के लिए व्यापार में लाभ के योग बनेंगे. अचल संपत्ति खरीदने के मौके हाथ लगेंगे. जीवन में स्थिरता और सुख-शांति का प्रवेश होगा. प्रेम जीवन में रोमांस बढ़ सकता है. जातक को इस नक्षत्र गोचर के दौरान सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. लापरवाही से बचते रहने पर जातक अधिक मेहनत कर पाएंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़