Advertisement
trendingPhotos2594065
photoDetails1hindi

धधक रहा लॉस एंजिल्‍स, विकराल आग ने जलाकर खाक किए हॉलीवुड स्‍टार्स के भी घर, देखें दहला देने वाली Photos

California Fires: हॉलीवुड के लिए मशहूर लॉस एंजिल्‍स जो कई सेलिब्रिटीज का घर है, आज आग से धधक रहा है. कैलिफोर्निया के जंगलों की विकराल आग ने यहां ऐसी तबाही मचाई कि कुछ ही घंटों में सब खाक हो गया.

1/10

hollywood ca fire department: लॉस एंजिल्‍स अपने अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी आग से जल रहा है. तेज हवा के साथ जंगल से शहर तक पहुंची आग की लपटों ने हजारों इमारतों को अपनी जद में लिया और देखते ही देखते चारों ओर राक्षसी आग फैल गई. पूरी की पूरी पहाड़ आग के कारण रात में धधकते हुए अंगारों की तरह लाल नजर आ रही है.  

5 हजार हेक्टेयर इलाका प्रभावित

2/10
5 हजार हेक्टेयर इलाका प्रभावित

जंगलों में लगी इस आग से अब तक 5 हजार हेक्टेयर से ज्‍यादा इलाका प्रभावित हुआ है. आग से करीब 1100 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहंचा है. वहीं 5 लोगों की मौत हो गई है.

हर तरफ आग ही आग

3/10
हर तरफ आग ही आग

आग इतनी भयंकर है कि लॉस एंजिल्‍स के जिन इलाकों तक यह पहुंची वहां चारों ओर केवल आग ही आग नजर आ रही है. घरों से लपटें उठ रही हैं.

3 लाख लोग विस्‍थापित

4/10
3 लाख लोग विस्‍थापित

रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है. वहीं करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है.

हॉलीवुड स्‍टार्स के बंगलों में भी आग

5/10
हॉलीवुड स्‍टार्स के बंगलों में भी आग

कैलिफोर्निया के पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले हैं, जिनमें से कई आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो चुके हैं. यहां रहने वाले सेलिब्रिटीज में मार्क हैमिल, पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, एश्टन कुचर, जेम्स वुड्स और लीटन मेस्टर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं. इनमें से कई को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है.

कमला हैरिस का घर भी कराया खाली

6/10
कमला हैरिस का घर भी कराया खाली

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली कराया गया है. कमला हैरिस का घर लॉस एंजिसिल के ब्रेटनवुड इलाके में है.

लॉस एंजिल्‍स में रहते हैं 1 करोड़ लोग

7/10
लॉस एंजिल्‍स में रहते हैं 1 करोड़ लोग

लॉस एंजिलिस अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है, जिसमें 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यहां के प्रसिद्ध हॉलीवुड इलाके के नाम पर ही यहां की फिल्म इंडस्ट्री का नाम हॉलीवुड पड़ा है. यह इलाका भी आग से जल रहा है.

घर-गाड़ियां सब खाक

8/10
घर-गाड़ियां सब खाक

आग ने घर-गाड़ियों सभी को जलाकर खाक कर दिया है. आग इतनी तेजी से फैली कि फायर फाइटर्स के पहुंचने तक ही बड़े पैमाने पर नुकसान हो चुका था.

अंगारों सी धधक रही पहाड़ी

9/10
अंगारों सी धधक रही पहाड़ी

जंगलों की लॉस एंजिलिस के हिल टॉप तक पहुंच गई. आग के कारण रात को पहाड़ी लाल अंगारों सी धधकती दिखाई दे रही थी. यहां हिल टॉप पर भी कई सेलिब्रिटीज के घर हैं, जो आग की लपटों से घिरे हुए हैं.

बचाव कार्य युद्धस्‍तर पर

10/10
बचाव कार्य युद्धस्‍तर पर

लॉस एंजिसिल में ऐसी आग कभी नहीं लगी. इस पर जल्‍द से जल्‍द पूरी तरह काबू पाने के लिए युद्धस्‍तर पर बचाव कार्य चल रहा है. हेलिकॉप्टरों और विमानों से फोम का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि आग ना फैले. इन इलाकों की आग इतनी जहरीली हो गई है कि फायर फाइटर्स स्‍पेशल मास्‍क लगाकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़