Advertisement
trendingPhotos2602012
photoDetails1hindi

इस चीज से न करें Laptop को साफ, 99% लोग अभी भी हैं अनजान; पूरी तरह से हो जाएगा तबाह

जैसे मोबाइल हमारी लाइफ का अहम हिस्सा हो गया है, वैसे ही लैपटॉप भी जरूरी हो गया है. बच्चे जहां ऑनलाइन स्टडी करते हैं तो वहीं ऑफिस का काम लैपटॉप पर ही हो जाता है. हमारे साथ-साथ लैपटॉप भी ट्रेवल करता है. जहां-जहां जाते हैं वहां-वहां लैपटॉप साथ रहता है. ऐसे में लैपटॉप में गंदगी जल्दी जम जाती है. कई लोग उसको साफ करने के लिए स्ट्रॉन्ग सब्सटेंस जैसे सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको पता है कि इससे साफ करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. आइए बताते हैं क्यों आपको सैनिटाइजर से लैपटॉप की सफाई नहीं करनी चाहिए...

 

स्क्रीन को नुकसान

1/5
स्क्रीन को नुकसान

सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा काफी अधिक होती है, जो लैपटॉप की स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकती है. सैनिटाइजर में मौजूद रसायन स्क्रीन की कोटिंग को खराब कर सकते हैं, जिससे स्क्रीन धुंधली या खरोंचदार हो सकती है. 

कीबोर्ड को नुकसान

2/5
कीबोर्ड को नुकसान

सैनिटाइजर प्लास्टिक के हिस्सों को भी नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे उनका रंग फीका पड़ सकता है या वे टूट सकते हैं. कीबोर्ड के अंदर सैनिटाइजर प्रवेश कर सकता है और इससे कीबोर्ड खराब हो सकता है. 

अंदर पहुंचाएगा नुकसान

3/5
अंदर पहुंचाएगा नुकसान

सैनिटाइजर इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे लैपटॉप खराब हो सकता है. अंदर सैनेटाइजर अंदर तक पहुंच जाए तो लैपटॉप पूरी तरह से डैमेज हो सकता है.

कैसे करें लैपटॉप को क्लीन?

4/5
कैसे करें लैपटॉप को क्लीन?

सबसे पहले लैपटॉप को बंद करें और प्लग निकाल दें. एक माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करें. यह कपड़ा नरम और बिना रेशों वाला होता है, जो स्क्रीन को खरोंचने का खतरा कम करता है. कपड़े को थोड़ा गीला करें. आप साफ पानी या स्क्रीन क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं. स्क्रीन को धीरे-धीरे पोंछें. ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा दबाव न लगाएं.

धूप से रखें दूर

5/5
धूप से रखें दूर

कीबोर्ड को साफ करने के लिए एक कम्प्रस्ड एयर कैन का उपयोग करें. इससे कीबोर्ड के बीच की धूल निकल जाएगी. इसके अलावा लैपटॉप को किसी भी तरल पदार्थ से दूर रखें और लैपटॉप को सीधी धूप में न रखें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़