Advertisement
trendingPhotos2503802
photoDetails1hindi

Laptop की बैटरी जल्दी हो रही है खत्म? जल्दी से सेटिंग्स में जाकर दबा दें ये बटन; चलेगी कई घंटों

आजकल लैपटॉप हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं. हम हर काम के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, चाहे वो काम घर का हो या ऑफिस का. लैपटॉप की बैटरी इसकी सबसे अहम चीज है. अच्छी बैटरी होने से हम बिना रुके काम कर सकते हैं. लेकिन कई बार हम देखते हैं कि लैपटॉप की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है, खासकर जब हम बहुत सारे ऐप्स और वेबसाइट्स खोलते हैं. लेकिन अगर हम कुछ सेटिंग्स को सही तरीके से सेट कर दें, तो हम अपनी लैपटॉप की बैटरी की लाइफ बढ़ा सकते हैं. आइए बताते हैं...

 

पावर एफिशिएंसी मोड

1/5
पावर एफिशिएंसी मोड

अपने लैपटॉप की बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए आप "बेस्ट पावर एफिशिएंसी" मोड को चालू कर सकते हैं. इस मोड में आपका लैपटॉप कम बिजली खर्च करेगा, जिससे बैटरी ज़्यादा देर तक चलेगी. यह मोड खासकर तब काम आता है जब आपको ज़्यादा लिखना होता है.

'ऑटो एनर्जी सेवर' का इस्तेमाल करें

2/5
'ऑटो एनर्जी सेवर' का इस्तेमाल करें

आप अपने लैपटॉप को यह सेट कर सकते हैं कि जब बैटरी 30% तक कम हो जाए, तो वह खुद-ब-खुद ऊर्जा बचाने लगे. इससे आपके लैपटॉप पर कम दबाव पड़ेगा और बैटरी ज़्यादा देर तक चलेगी.

स्क्रीन को ऑटोमैटिकली बंद करके ऊर्जा बचाएं

3/5
स्क्रीन को ऑटोमैटिकली बंद करके ऊर्जा बचाएं

आप अपने लैपटॉप में एक सेटिंग कर सकते हैं, जिससे अगर आप कुछ देर तक लैपटॉप का इस्तेमाल न करें, तो स्क्रीन अपने आप बंद हो जाए और लैपटॉप हाइबरनेशन में चला जाए. इससे आपकी लैपटॉप की बैटरी कम खर्च होगी.

स्क्रीन की ब्राइटनेस को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करें

4/5
स्क्रीन की ब्राइटनेस को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करें

आप अपने लैपटॉप में एक सेटिंग कर सकते हैं, जिससे आपकी स्क्रीन की चमक अपने आसपास के प्रकाश के हिसाब से खुद-ब-खुद बदल जाएगी. अगर कम रोशनी होगी, तो स्क्रीन की चमक कम हो जाएगी और ज़्यादा रोशनी में चमक बढ़ जाएगी. इससे आपकी लैपटॉप की बैटरी कम खर्च होगी.

'क्लोज लिड टू स्लीप' को एक्टिवेट करें

5/5
'क्लोज लिड टू स्लीप' को एक्टिवेट करें

आप अपने लैपटॉप में एक सेटिंग कर सकते हैं, जिससे जब आप लैपटॉप को बंद करेंगे, तो वह अपने आप स्लीप मोड में चला जाएगा. इससे आपकी लैपटॉप की बैटरी कम खर्च होगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़