Kiara Advani Images: कियारा आडवाणी कुछ समय से दिल्ली में हैं जहां वो फैशन शो के लिए पहुंची थीं. साथ ही ससुरालवालों के साथ भी उन्हें खूब टाइम स्पेंड करने का मौका मिला.
कियारा आडवाणी ने मंगलवार की शाम एक बार फिर कहर ढा दिया. दिल्ली के ताज होटल में चल रहे India Couture Week में डिजाइनर Falguni Shane Peacock की डरेस पहनकर कियारा ने रैंप वॉक किया तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.
पिंक कलर के डिजाइनर आउटफिट में कियारा किसी बार्बी से कम नहीं लग रही थीं. उस पर उनकी अदा ने इवेंट में मौजूद हर शख्स का दिल यकीनन चुरा लिया होगा. कियारा के इस रैंप वॉक की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छा गई हैं.
कियारा इस दौरान बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश पिंक आउटफिट को पूरे स्टाइल और कॉन्फिडेंस से कैरी करती दिख रही हैं. मैचिंग हाई हील्स, खुले बाल और न्यूड मेकअप लुक में कियारा किसी हुस्न परी से कम नहीं. थाई स्लीट इस ड्रेस में कियारा जबरदस्त रैंप वॉक की.
चूंकि ये इवेंट दिल्ली में हुआ था लिहाजा इसमें खासतौर से कियारा के ससुरालवाले भी पहुंचे. वहीं ऑडियंस में बैठीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की मम्मी ने जब बहू की रैंप वॉक को देखा तो खुशी से फूली नहीं समाईं और अपनी सीट पर बैठे बैठे ही बहू पर जमकर प्यार लुटा दिया.
कियारा इस वक्त बी टाउन की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में से एक है जिनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि स्टाइल के चर्चे भी खूब हो रहे हैं. लिहाजा अब ये लुक भी हसीना का छा गया है और फैंस भी कियारा की तारीफ करते नहीं थक रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़