Advertisement
trendingPhotos1833965
photoDetails1hindi

Chandrayaan-3 के विक्रम लैंडर ने ली चांद की नई तस्वीरें, ISRO ने फोटो शेयर कर दिया अपडेट

Moon Surface Images: 23 अगस्त के दिन का इंतजार ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के और मुल्कों पर है. तीन लाख 82 हजार किमी का सफर तय कर चंद्रयान 3 चांद पर उतरने के लिए तैयार है, इन सबके बीच चंद्रयान 3 द्वारा भेजी गई कुछ खास तस्वीरों का इसरो ने साझा किया है जिसमें चांद की सतह को आप देख सकते हैं.

कुछ ऐसा दिखता है चांद

1/5
कुछ ऐसा दिखता है चांद

इसरो ने चांद की सतह की ताजा तस्वीर जारी की है जिसमें आप खुरदरे चांद की सतह को देख सकते हैं. चांद पर बोल्डर और गड्ढे साफ तौर पर नजर आ रहे हैं.

चांद की सतह पर बेल कोविच

2/5
चांद की सतह पर बेल कोविच

एलएचडीएसी ने चांद की तस्वीर भेजी है जिसमें एक गड्ढा नजर आ रहा है जिसे बेल कोविच नाम दिया गया है. इसरो के मुताबिक इन गड्ढों में पानी की मौजूदगी हो सकती है.

चांद पर समतल इलाका

3/5
चांद पर समतल इलाका

चांद की सतह पर मेयर हंबोलिनम नजर आ रहा है. यह एक समतल इलाका है. इसरो के मुताबिक चांद पर ऐसी जगह की पहचान की गई है ताकि विक्रम लैंडर को आसानी से उतारा जा सके

बोल्डर और गड्ढों की पहचान

4/5
बोल्डर और गड्ढों की पहचान

एलएचडीएसी की मदद से चांद की सतह पर समतल इलाके के साथ साथ उन जगहों की पहचान की जाती है जहां पर बोल्डर और गड्ढों की मौजूदगी ना हो, इस तरह से पहचान कर विक्रम लैंडर के सफल सॉफ्ट लैंडिंग का प्रयास होगा

23 अगस्त को होनी है सॉफ्ट लैंडिंग

5/5
23 अगस्त को होनी है सॉफ्ट लैंडिंग

14 जुलाई को चंद्रयान 3 मिशन को सफलतापूर्व लांच किया गया. 37 दिन के सफर के बाद चंद्रयान-3 चांद से सिर्फ 25 किमी की दूरी पर चक्कर लगा रहा है. 23 अगस्त को सॉफ्ट लैंडिंग का दिन नियत किया गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़