Advertisement
trendingPhotos2451297
photoDetails1hindi

Flipkart-Amazon से सस्ते में खरीद तो लिया iPhone 16, लेकिन असली है या नकली? ऐसे करें पता

iPhone 16 Identify Tips: आपने iPhone 16 तो खरीद लिया, लेकिन अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि ये असली है या नकली? ये सवाल बिल्कुल जायज है. आजकल मार्केट में नकली iPhone भी आसानी से मिल जाते हैं. ये आईफोन दिखने में बिल्कुल असली आईफोन की तरह होते हैं, जिसके कारण इनमें फर्क करना मुश्किल हो जाता है. इसलिए कई बार लोग धोखे से नकली फोन खरीद हैं. इसलिए ये जानना बहुत जरूरी है कि आपका iPhone असली है या नहीं. कुछ बातों को चेक करके आप असली और नकली आईफोन की पहचान कर सकते हैं. 

 

iPhone का बॉक्स

1/5
iPhone का बॉक्स

असली iPhone 16 का बॉक्स काफी प्रीमियम क्वालिटी का होता है. इसमें कोई भी प्रिंटिंग मिस्टेक या खरोंच नहीं होती है. बॉक्स में मिलने वाले सामान की क्वलिटी भी काफी अच्छी होती है. वहीं, नकली प्रोडक्ट की क्वालिटी में समझौता होता है. 

 

फोन की बनावट

2/5
फोन की बनावट

असली iPhone 16 का डिजाइन काफी स्लीक और प्रीमियम होता है. इसमें कोई भी असमानता या खरोंच नहीं होती. बटन दबाने पर सॉलिड और स्मूथ महसूस होने चाहिए. असली iPhone के मुकाबले नकली आईफोन हल्का हो सकता है. 

 

सॉफ्टवेयर

3/5
सॉफ्टवेयर

असली iPhone 16 में लेटेस्ट iOS वर्जन होता है. साथ ही सभी ओरिजिनल ऐप्स प्री-इंस्टॉल होते हैं. सेटिंग्स में जाकर आप फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जान सकते हैं. 

 

परफॉर्मेंस

4/5
परफॉर्मेंस

असली iPhone 16 काफी स्मूथ और फास्ट होता है. इसमें कोई भी हैंग या लैग नहीं होगा. कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी होती है. आप कुछ फोटो और वीडियो ले कर क्वालिटी चेक कर सकते हैं.

 

Siri

5/5
Siri

iPhone में मिलने वाला सिरी एक वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करता है. पावर बटन को होल्ड करके 'Hey Siri' बोलें, अगर सिरी रिस्पॉन्ड न करे तो हो सकता है आपका आईफोन नकली हो. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़