Gmail History: जीमेल आज के समय में बहुत ही पॉपुलर ऐप है, जो हर स्मार्टफोन में मिलता है. जीमेल का ऐप फोन में प्री-इंस्टॉल यानी पहले से इंस्टॉल मिलता है. यह एक ऐसी सर्विस है जो लोगों को ईमेल भेजने की सुविधा देती है. आमतौर पर ऑफिशियल कामों के लिए ईमेल भेजा जाता है. यह फॉर्मल बातचीत का तरीका होता है. दुनिया भर में करोड़ों लोग रोजाना इसे इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि Gmail की शुरुआत कैसे हुई. कब से यह ऐप अस्तित्व में आया. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
जीमेल को पॉल बुचहाइट नाम के एक अमेरिकी कंप्यूटर इंजीनियर और उद्यमी ने बनाया था. लेकिन, शुरुआत में इसे आम जनता के लिए रोल आउट नहीं किया गया. बल्कि, शुरुआत में इसे केवल गूगल के कर्मचारी ही इस्तेमाल कर सकते थे.
फिर बाद में इसे आम जनता के लिए उपलब्ध कराया गया. 1 अप्रैल 2004 को गूगल ने आम जनता के लिए जीमेल उपलब्ध करने की घोषणा की और इसका बीटा वर्जन रिलीज किया गया.
इसके बाद नवंबर 2006 में मोबाइल फोन के लिए जीमेल ऐप आया. तभी से लोग मोबाइल फोन में जीमेल का इस्तेमाल करने लगे. इसके बाद जीमेल में कई और डेवलपमेंट किए गए.
आज के समय में ज्यादातर लोग जीमेल का इस्तेमाल करते हैं. इसका यूज ईमेल भेजने और रिसीव करने के लिए किया जाता है. ईमेल बातचीत का एक फॉर्मल तरीका बन गया है.
आमतौर पर जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए, किसी वस्तु या सेवा की शिकायत करने के लिए या जानकारी लेने के लिए ईमेल का इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी भी यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़