Vastu Mistakes: वास्तु शास्त्र में दैनिक जीवन से जुड़ी कुछ गलतियों को बहुत अशुभ प्रभाव देने वाला माना गया है. दरअसल, कई बार इंसान की एक छोटी सी गलती उसे बड़ी मुसीबत में डाल देती है. वास्तु शास्त्र के जानकारों की मानें तो घर से जुड़ी कुछ गलतियां ना सिर्फ सुख-समृद्धि पर बुरा असर डालती हैं, बल्कि आर्थिक संकट में भी डाल सकती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं वास्तु की ऐसी 5 गलतियों के बारे में, जो जीवन पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं.
कई लोग कचरा फेंकने के लिए डस्टबिन को घर के मुख्य द्वार या उसके पास रख देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करना मां लक्ष्मी का अपमान माना गया है. ऐसी आदत आर्थिक समस्याओं का कारण बन सकती है. ऐसे में मुख्य द्वार को हमेशा साफ-सुथरा रखें और वहां डस्टबिन रखने की गलती न करें.
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कई लोग बिस्तर पर बैठकर भोजन करते हैं. वास्तु शास्त्र में इस आदत को बहुत अशुभ माना गया है. इस आदत की वजह से घर की सुख-समृद्धि में रुकावटें आने लगती हैं. इतना ही नहीं, यह गलती व्यक्ति को आर्थिक तंगी में डाल सकती है.
किचन में रात के समय खाली या जूठे बर्तन रखना अशुभ माना गया है. यदि किसी कारणवश रात में बर्तन धोना संभव न हो, तो उन्हें किचन में रखने से बचें. किचन को सोने से पहले अच्छी तरह साफ करें. अन्यथा, यह आदत घर में हमेशा आर्थिक संकट उत्पन्न हो सकता है.
वैसे तो सनानत धर्म में दान को खास महत्व दिया गया है. लेकिन, वास्तु शास्त्र की मानें तो शाम के समय दूध, दही और नमक का दान करना बेहद अशुभ है. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में धन का अभाव हो सकता है. ऐसे में सूर्यास्त के बाद इन चीजों का दान करने से बचें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन या बाथरूम में रात के समय पानी के बर्तन खाली रखना अशुभ माना जाता है. बाथरूम में हमेशा एक बाल्टी पानी भरकर रखें. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने में आपकी मदद कर सकता है. साथ ही आर्थिक संकटों से भी बचाव कर सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़