Advertisement
trendingPhotos2558592
photoDetails1hindi

दुबई ही नहीं भारत के इस पड़ोसी देश में भी मिलता है सोना सस्ता, आखिर क्या है Gold की कीमत कम होने की वजहें? जानिए

Cheapest Gold In World: दुनिया भर में सोने को सबसे सुरक्षित निवेश और कीमती मेटल माना जाता है. यही वजह है कि सोने की कीमत दुनिया भर में चर्चा का विषय रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे सस्ता सोना कहां मिलता है? आमतौर पर जब सस्ते सोने की बात आती है, तो लोग अक्सर दुबई का नाम लेते हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में भारत का एक पड़ोसी देश भी शामिल है. चलिए जानते हैं कहां मिलता है दुनिया का सबसे सस्ता गोल्ड और क्यों...

 

Cheapest Gold In World:

1/11
Cheapest Gold In World:

आमतौर पर जब सस्ते सोने की बात आती है, तो लोग अक्सर दुबई का नाम लेते हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में भारत का एक पड़ोसी देश भी शामिल है, जो भूटान है. यह छोटा-सा एशियाई देश, जो अपनी शांति, प्राकृतिक सुंदरता और खुशहाल जीवनशैली के लिए प्रसिद्ध है, सस्ते सोने के लिए भी जाना जाता है. 

 

2/11

भूटान में सोने की कम कीमत के पीछे कई दिलचस्प कारण छिपे हैं, जो इसे खास बनाते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर भूटान में सोना इतना सस्ता क्यों है और इसे खरीदने के लिए कौन से रूल्स फॉलो करना पड़ता है. 

 

3/11

नियमों के मुताबिक एक भारतीय पुरुष 50 हजार रुपये तक का सोना (करीब 20 ग्राम) और महिला 1 लाख रुपये तक का गोल्ड (लगभग 40 ग्राम) टैक्स फ्री सोना भारत ला सकती है. फिर चाहे आप कोई से भी देश से ला रहे हो.

 

 

दुनिया का सबसे सस्ता सोना

4/11
दुनिया का सबसे सस्ता सोना

यकीनन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे सस्ता सोना भूटान में मिलता है, लेकिन यह बिल्कुल सच है कि यह हिमालयी देश अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ टैक्स-फ्री सोने के लिए भी मशहूर है.

भूटान में सोना क्यों सस्ता है?

5/11
भूटान में सोना क्यों सस्ता है?

जानकारी के मुताबिक भूटान में सोना सस्ता मिलने की सबसे बड़ी वजह यह है कि यहां सोने पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाता. इसके अलावा आयात शुल्क (Import Duty) भी बेहद कम है. भारत और भूटान की करेंसी की वैल्यू समान होने के कारण इंडियन टूरिस्ट के लिए यह और फायदेमंद हो जाता है.

ड्यूटी-फ्री स्टोर्स से खरीद सकते हैं सोना

6/11
ड्यूटी-फ्री स्टोर्स से खरीद सकते हैं सोना

भूटान में सोना खास ड्यूटी-फ्री स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. ये स्टोर्स आमतौर पर भूटान सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आती हैं. यहां से टूरिस्ट बिना किसी एडिशनल चार्जेस के गोल्ड की परचेजिंग कर सकते हैं.

सोना खरीदने के लिए जरूरी शर्तें

7/11
सोना खरीदने के लिए जरूरी शर्तें

भूटान में सोना खरीदने के लिए कुछ नियमों को फॉलो करना पड़ता है. विदेशी टूरिस्ट्स को भूटान सरकार द्वारा प्रमाणित होटल में कम से कम एक रात रुकना जरूरी है. इसके साथ ही गोल्ड की खरीदारी के लिए पर्यटकों को रिसिट लेना भी जरूरी होता है.

अमेरिकी डॉलर में भुगतान करना होता है

8/11
अमेरिकी डॉलर में भुगतान करना होता है

सोना खरीदने के लिए पर्यटकों को अमेरिकी डॉलर में भुगतान करना पड़ता है. हालांकि, भारतीयों को यहां एडिशनल बेनिफिट मिलता है, क्योंकि उन्हें पर परसन रोजाना केवल 1,200-1,800 रुपये की सस्टेनेबल डेवलपमेंट फीस (SDF) का भुगतान करना होता है.

सोने की कीमतें और बचत का गणित

9/11
सोने की कीमतें और बचत का गणित

भूटान में सोने की कीमतें भारत और अन्य देशों की अपेक्षा काफी कम होती हैं. यहां विदेशी मेहमान टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटी की बचत के कारण कम कीमत में हाई क्वालिटी वाला गोल्ड खरीद सकते हैं.

क्या भारतीयों को मिलता है एक्स्ट्रा बेनिफिट?

10/11
क्या भारतीयों को मिलता है एक्स्ट्रा बेनिफिट?

भारत और भूटान के बीच अच्छे संबंधों के कारण भारतीय पर्यटकों के लिए भूटान में सोना खरीदना आसान और किफायती हो जाता है. यहां इंडियन करेंसी का इस्तेमाल न होने के बावजूद भुगतान की प्रक्रिया भारतीयों के लिए काफी आसान रखी गई है.

बढ़ रही भूटानी सोने की लोकप्रियता

11/11
बढ़ रही भूटानी सोने की लोकप्रियता

पिछले कुछ सालों में भूटान में सस्ते सोने की जानकारी तेजी से फैली है. इस वजह से भारतीय पर्यटक बड़ी संख्या में यहां आकर न केवल सस्ती दरों पर सोना खरीद रहे हैं, बल्कि भूटान की सुंदरता का भी आनंद ले रहे हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़