Rajesh Khanna Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना, जिन्हें आज भी फैंस ‘काका’ के नाम से जानते हैं. भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी उनकी गिनती इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों की लिस्ट में सबसे ऊपर होती है. उनकी अदाकारी, स्टारडम और फैंस की दीवानगी ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक नया मुकाम दिया. लोग आज भी उनकी फिल्मों और शानदार अभिनय को याद करते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि राजेश खन्ना के नाम 6 बड़े ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिनमें से कुछ को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया.
राजेश खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 1966 में फिल्म 'आखिरी खत' से की थी. अपने 46 साल के करियर में उन्होंने 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. फैंस आज भी उनको प्यार से ‘काका’ ही बुलाते हैं. 1969 से 1976 के बीच उनका स्टारडम अपने चरम पर था. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग उनकी गाड़ी से उड़ी धूल को तक चूम लेते थे. कई फीमेल फैंस उन्हें अपने खून से चिट्ठियां लिखती थीं. चलिए बताते हैं उनके वो 6 रिकॉर्ड, जिनको कोई नहीं तोड़ पाया.
बताया जाता है कि राजेश खन्ना ने 1969 से 1987 तक बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले अभिनेता का खिताब अपने नाम किया है. 1980 से 1987 तक उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर ये रिकॉर्ड बनाए रखा. उस दौर में उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था, सिवाय बिग बी के. 'आराधना' की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 4.5 लाख रुपये कर दी थी, जो उस दौर में एक बड़ी रकम मानी जाती थी.
जैसा की हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि राजेश खन्ना अपने करियर की शुरुआत 1966 में आई फिल्म ‘आखिरी खत’ से की थी और खास बात ये है कि उनकी पहली ही फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजी गई थी. ये फिल्म ऑस्कर के लिए बेस्ट सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भेजी गई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. ये उनकी पहली हिट फिल्म थी.
आज भी राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे सफल रोमांटिक जोड़ी माना जाता है. दोनों ने साथ में 8 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. खास बात ये है कि दोनों ने साथ में जितनी भी फिल्मों में काम किया है सभी हिट और सुपरहिट रही हैं. अपने एक इंटरव्यू में मुमताज ने बताया भी था कि वो काका उनको किसी और हीरो के साथ काम नहीं करने देते थे.
इसके अलावा हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने करियर में 74 गोल्डन जुबली हिट और 22 सिल्वर जुबली हिट फिल्में दीं. उनके स्टारडम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है. उनकी गोल्डन जुबली फिल्मों में 'आराधना', 'आनंद', 'अमर प्रेम', 'कटी पतंग', 'सफर' और सिल्वर जुबली हिट में 'डोली', 'इत्तेफाक' और 'छोटी बहू' जैसी शानदार फिल्मों के नाम शामिल है.
राजेश खन्ना ने अपने करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्होंने टीवी शो में भी काम किया. उन्होंने अपने करियर में लगातार 17 हिट फिल्में दीं, जिसमें 15 सोलो और 2 मल्टीस्टारर थीं. इंडस्ट्री में इतने स्टार्स आए और गए, लेकिन खास बात ये है कि उनका ये रिकॉर्ड आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है. आज भी उनकी फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है.
राजेश खन्ना के नाम कई खास रिकॉर्ड दर्ज हैं. इनमें से एक रिकॉर्ड उनकी सोलो हीरो वाली फिल्मों का भी है. उन्होंने अपने करियर में बतौर सोलो हीरो कुल 106 फिल्मों में काम किया. ये अपने आप में एक बड़ी और खास उपलब्धि मानी जाती है. राजेश खन्ना भले ही आज हमारे बीच नहीं, लेकिन उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. उनके रिकॉर्ड और स्टारडम ने हिंदी सिनेमा को एक नया आयाम दिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़